जलपाईगुड़ी के एक होटल में बंगाल-सिक्किम कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
Advertisement
मायुमं के नये प्रांतीय महामंत्री ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
जलपाईगुड़ी के एक होटल में बंगाल-सिक्किम कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हिंद मोटर व कालचीनी में दो नयी शाखा का शीघ्र होगा शुभारंभ सेवा कार्यों की भावी रूपरेखा का खाका तैयार सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल-सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) की 11वीं प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक जलपाईगुड़ी ग्रेटर शाखा के आतिथ्य में स्थानीय एक होटल के […]
हिंद मोटर व कालचीनी में दो नयी शाखा का शीघ्र होगा शुभारंभ
सेवा कार्यों की भावी रूपरेखा का खाका तैयार
सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल-सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) की 11वीं प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक जलपाईगुड़ी ग्रेटर शाखा के आतिथ्य में स्थानीय एक होटल के सभागार में आयोजित की गयी.
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने नवनिर्वाचित प्रांतीय महामंत्री धीरज नाहर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. प्रांतीय अध्यक्ष विपुल शर्मा ने प्रांतीय कार्यकारिणी में हुए बदलाव से सबों को रूबरू कराया. श्री शर्मा के नेतृत्व में और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय अनुशासन समिति के चेयरमैन संजय शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री उमेश गर्ग की मौजूदगी में प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ संगठन के विस्तार पर चर्चा की गयी.
इस मौके पर अमित अग्रवाल ने कहा कि हिंद मोटर व कालचीनी दो नयी शाखा के रूप में अस्तित्व में आने वाली है. इन दोनों शाखाओं की कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. सभी मंडल उपाध्यक्ष को संगठन विस्तार को लेकर नये लक्ष्य दिये गये. उन्होंने बताया कि किस प्रकार निष्क्रिय शाखाओं को सक्रिय एवं आदर्श शाखाओं में परिणत किया जाय, इस विषय पर भी चर्चा के साथ जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान ही प्रांतीय व्हाट्सएप ग्रुप योजना भी निर्धारित की गयी.
स्वच्छ भारत अभियान एवं आगामी खेल कूद प्रतियोगिता और सेवा कार्यों की भावी रूपरेखा का खाका भी तैयार किया गया. अमित अग्रवाल ने भाग्यशाली दान पात्र परियोजना के लिए पश्चिम बंगाल-सिक्किम प्रांतीय अध्यक्ष विपुल शर्मा के कार्यों पर पीठ थपथपा कर हौसला भी बढ़ाया. पुराने आय-व्यय का प्रस्तुतीकरण तथा अनुमोदन हुआ. बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने शाखा अध्यक्ष आदित्य सीतानी के नेतृत्व में जलपाईगुड़ी ग्रेटर शाखा द्वारा किये गये आतिथ्य सत्कार की सराहना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement