अपराध : माझरा गांव में रास्ता रोक बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला
Advertisement
गाजोल में तृणमूल नेता की हत्या
अपराध : माझरा गांव में रास्ता रोक बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला भाजपा समर्थित बदमाशों पर लगा आरोप परिवारवालों का आरोप भाजपा में शामिल होने से इंकार करने पर मार डाला मालदा :तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष को सड़क पर सबके सामने तेज हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. सोमवार रात […]
भाजपा समर्थित बदमाशों पर लगा आरोप
परिवारवालों का आरोप भाजपा में शामिल होने से इंकार करने पर मार डाला
मालदा :तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष को सड़क पर सबके सामने तेज हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. सोमवार रात लगभग 10 बजे यह घटना गाजोल थाना के माझरा गांव में हुई है. उसी इलाके के तृणमूल बूथ अध्यक्ष की राज्य सड़क पर हत्या कर दी गयी. गाजोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में मृतक केपरिवार वालों की ओर से भाजपा आश्रित बदमाशों के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृतक का नाम प्रदीप राय (32) है. वह माझरा ग्राम पंचायत के विवेकानंदपल्ली इलाके के निवासी है. सोमवार रात वह अपने बाइक पर माझरा गांव अपने ससुराल जा रहे थे. रास्ते में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद उसपर लगातार वार करते हुए हत्या कर दी गयी. घटना के पीछे भाजपा आश्रित बदमाशों के शामिल होने का आरोप लगाया गया है. पुलिस के अनुसार मृतक के सिर, गले, सीने, पीठ सहित पूरे शरीर पर तेज हथियार से वार किये गये है. बाद में स्थानीय लोगों के घटनास्थल की ओर दौड़ आने पर बदमाश वहां से भाग निकले.
मृतक के रिश्तेदार गौतम राय ने कहा कि घर से सिर्फ 20 से 30 मीटर की दूरी पर उनकी हत्या कर दी गयी. उसने बताया कि राजनैतिक मामलों को लेकर कई महीने से विवाद चल रही थी. तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने के लिए प्रदीप राय पर दबाव डाला जा रहा था. लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी इसलिए उनकी हत्या कर दी. सोमवार सुबह ग्रामीण अस्पताल संलग्न राज्य सड़क पर गाजोल ब्लॉक के तृणमूल कार्यकर्ता इकट्ठा होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठायी. गाजोल के तृणमूल विधायक दिपाली विश्वस ने बताया कि दलीय कार्यकर्ता की हत्यी की गयी है. घटना के पीछे भाजपा आश्रित बदमाश शामिल है. भाजपा में शामिल नहीं होने के कारण उनकी हत्या कर दी गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में वृहत आन्दोलन की चेतावनी दी गयी है.
भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद मंडल ने बताया कि गाजोल की घटना के साथा भाजपा का कोई संबंध नहीं है. तृणमूल के गुटिय विवाद के कारण यह हत्या हुई है. अपना दोष भाजपा के कंधे मढ़ना चाह रहे है. पुलिस अधीक्षक आलोक रजोरिया ने बताया कि हत्या के पीचे राजनैतिक विवाद है या नहीं इसकी छानबीन की जायेगी. हालांकि प्राथमिक छानबीन में पुराने विवाद के बारे में पता चला है. इसी के अनुसार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रहा है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement