सिलीगुड़ी : कटमनी लेने के आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने भाजपा पर चापमनी लेने का आरोप लगाया है. शनिवार को सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस में अल्संख्यक विभाग के साथ बैठक की. पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि तृणमूल नेताओं का कटमनी से कोई संबंध नहीं है.
Advertisement
तृणमूल नेताओं का कटमनी से कोई संबंध नहीं: रवींद्रनाथ
सिलीगुड़ी : कटमनी लेने के आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने भाजपा पर चापमनी लेने का आरोप लगाया है. शनिवार को सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस में अल्संख्यक विभाग के साथ बैठक की. पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि तृणमूल नेताओं का कटमनी से कोई संबंध नहीं है. […]
कटमनी लेने का चलन राज्य में सीपीएम के शासन काल से चलता आ रहा है. अब भाजपा के नेता चापमनी ले रहे हैं. उन्होंने इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन की धमकी भी दी. बैठक के बाद मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता व्यापारी व आम लोगों पर दबाव बनाकर मोटी रकम वसूल ले रहे हैं.
उन्हें कहा कि इस मामले को लेकर वे चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों का चाप मनी वापस करना होगा. मंत्री ने कहा कि कटमनी को लेकर राज्य में लगी आग को भाजपा के नेता इंधन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कटमनी को वापस करने के लिए कूचबिहार जिले में तृणमूल ने अपना जोरदार आंदोलन शुरू किया है.
मंत्री ने कहा कि तृणमूल के नेताओं ने कोई भी कटमनी नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि जीतने भी लोगों के नाम सामने आ रहे है, सभी सीपीएम के है. उन्होंने कहा कि तृणमूल सत्ता में आने से पहले ही माकपा के नेताओं ने कटमनी लेने प्रथा शुरू की थी. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कई लोगों ने तृणमूल का दामन थामा है.
अगर कोई पिछले दिनों में किसी से पैसा लेता भी है तो उसे वापस करना होगा. बैठक में पश्चिम बंगाल पुस्तकालय विभाग के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी भी मौजूद थे. सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने तीन तलाक बिल को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तीन तलाक मुसलमानों के शरीयत कानून में शामिल है.
इस संबंधमें भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष अभीजीत राय चौधरी ने बताया कि मंत्री के अंदर इतना डर क्यों है? अगर उन्होंने कटमनी नहीं लिया तो वे इतने चिंतित क्यों है. उनका कहना है कि भाजपा पर लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि तृणमूल अपने दामन को बचाने के लिए उनपर आरोप लगा रही है.
मंत्री ने कहा: कटमनी के आग में ईंधन डाल रही है भाजपा
व्यापारी व आम लोगों पर दबाव बनाकर रकम वसूल ले रहे हैं भाजपा नेता
मंत्री ने भाजपा के खिलाफ जोरदार आंदोलन की दी धमकी
सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस में अल्संख्यक विभाग के साथ की बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement