15 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज, एक गिरफ्तार
मालदा के कालियाचक आकंदबेरिया ग्राम पंचायत के श्रीनिवासपुर की घटना
लेन-देन के विवाद में हत्या की आशंका
मालदा : सशस्त्र अपराधियों ने एक ठेकेदार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. शनिवार रात नौ बजे कालियाचक आकंदबेरिया ग्राम पंचायत के श्रीनिवासपुर गांव में वारदात को अंजाम दिया गया. मृत ठेकेदार का नाम सुभाष मंडल (30) है. वह श्रीनिवासपुर गांव का ही रहनेवाला था. मृतक के परिवार की ओर से 15 लोगों के खिलाफ कालियाचक थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस मामले की जांच में जुट कर पुलिस ने शनिवार रात को ही सुरेश मंडल नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात को सुभाष अपने दोस्त बच्चन मंडल के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. श्रीनिवासपुर गांव में एक खाली जगह में 14 से 15 सशस्त्र बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनपर हमला किया. बच्चन मंडल अपराधियों की आंखों में धूल झोंक कर वहां से भाग निकला, लेकिन सुभाष मंडल बच नहीं पाया. बदमाशों ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. पुलिस को शक है कि रुपये-पैसे की लेनदेन को लेकर ही इस तरह की घटना घटी होगी. पुलिस सभी आरोपियों को तलाश रही है.