24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की साजिश रचते दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ीमेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन एनजेपी थाना पुलिस अभियान चलाकर दो अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाके के निवासी बताये जा रहे हैं. सभी को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. इनमें सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस ने […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ीमेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन एनजेपी थाना पुलिस अभियान चलाकर दो अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाके के निवासी बताये जा रहे हैं.

सभी को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. इनमें सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस ने लूट की एक साजिश को विफल कर दिया.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौकाघाट संलग्न पोराझाड़ इलाके में बीती रात दो बदमाश जमा हुए है.
यह लोग कहीं लूट की योजना बना रहे थे. इससे पहले ही पुलिस को इसकी गुप्त जानकारी मिल गयी थी. इनको पकड़ने के लिए सादी वर्दी में एनजेपी थानापुलिस मौके पर घात लगाये हुए थी. पुलिस को देख दोनों बदमाश वहां से भागने लगे.
लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को दबोच लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के नाम सपन घोष एवं सपन राय हैं. दोनों ने माना है कि वे कहीं लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उनके पास से कई धारदार हथियार भी बरामद किये हैं.
दूसरी ओर अवैध शराब बेचने के आरोप में एनजेपी थाना की पुलिस ने हरिपुर, एनजेपी स्टेशन तथा आमबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
इन तीनों का नाम नागेश राय, विनोद चौहान तथ सत्यम राय बताया गया है. आरोप है कि ये तीनों बहुत दिनों से इलाके में अवैध शराब का ठेका चला रहे थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध देसी तथा विदेशी शराब बरामद किया है. शुक्रवार इन पांचों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें