सिलीगुड़ी : इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र की रहस्यमय मौत से इलाके में खलबली मच गयी है. छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आने से कॉलेज में भी हलचल तेज हो गयी है. गुरूवार सुबह प्रधान नगर इलाके में आत्महत्या का यह मामला सामने आया है. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना पुलिस मौके पर […]
सिलीगुड़ी : इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र की रहस्यमय मौत से इलाके में खलबली मच गयी है. छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आने से कॉलेज में भी हलचल तेज हो गयी है.
गुरूवार सुबह प्रधान नगर इलाके में आत्महत्या का यह मामला सामने आया है. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृत छात्र की पहचान अनिश भट्टाचार्य (21) के रूप में की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत छात्र मूल रूप से कोलकाता के जादवपुर का रहने वाला है. वह सिलीगुड़ी शहर से सटे सालबाड़ी इलाके में स्थित निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक व कम्युनिकेशन विभाग के तृतीय वर्ष का छात्र था. वह प्रधान नगर के निवेदिता रोड इलाके में पेइंग गेस्ट के रूप में किराये पर रहता था. उसके साथ उसका एक मित्र भी उसी कमरे में रहता है. उसी बिल्डिंग में उसी कॉलेज के दो और छात्र रहते हैं. बुधवार को अनिश का रूम पार्टनर नहीं था. अनिश कमरे में अकेला था.
रोजाना की तरह खाना खाकर वह सोने के लिए कमरे में गया. लेकिन गुरूवार सुबह उसका शव कमरे में सीलिंग फैन से लटकता हुआ मिला. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लटकते हुए अनिश को उतार कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल प्रबंधन ने स्वत: संज्ञान के तहत सिलीगुड़ी थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. अनिश के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है. इधर मकान मालिक सोमनाथ गांगुली ने बताया कि बुधवार की रात अनिश शायद अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था. उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुयी. इसके आगे उन्हें घटना के संबंध में कुछ नहीं पता है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आजकल के दौर के मुताबिक प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है.