सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट डागापुर के न्यू चामटा के लुटियाजोत स्थित बी.एड कोर्स की शिक्षण संस्थान प्रगति कॉलेज ऑफ एडूकेशन आज से प्रगति के राह पर निकल पड़ा है. इस नये कॉलेज में आज से ही बी.एड कोर्स के लिए अध्यापन कार्य शुरू हो गया है.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रसन्ना कुमार साहू ने आज एक समारोह के दौरान नये विद्यार्थियों से परिचय किया. साथ ही विद्यार्थियों को बी.एड कोर्स की कई पहलुओं से रू-ब-रू कराया. इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे. कॉलेज खुलने के पहले दिन विद्यर्थियों में काफी उत्साह देखी गयी. कॉलेज प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस कॉलेज को केन्द्र से मान्यता प्राप्त है एवं इसका संचालन उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशन में होगा.
यहां फिलहाल विद्यर्थियों के लिए कुल 106 सीटें हैं. जनरल के लिए 50 फीसदी एवं एसटी-एससी के लिए 40 फीसदी सीट है. कोर्स के लिए विद्यर्थियों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष है. उन्होंने बताया कि अभी प्रिंसिपल सहित कुल 10 अध्यापक कार्यरत हैं. भविष्य में यहां विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कॉलेज कैंपस में ही हॉस्टल बनाने की भी योजना है. इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष गोरख प्रसाद, सचिव दीपक गुप्ता समेत सभी अध्यापक, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद थे.