घटना इंगलिशबाजार थाने की कोतवाली ग्राम पंचायत के निमासराई इलाके में घटी
Advertisement
बकाया मांगने पर दोस्त पर किया जानलेवा हमला
घटना इंगलिशबाजार थाने की कोतवाली ग्राम पंचायत के निमासराई इलाके में घटी मालदा : अपना बकाया पांच हजार रुपये मांगने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को घायल कर दिया. इस दौरान दोस्त की पत्नी के साथ भी बदसलूकी की गयी. शनिवार की सुबह यह घटना इंगलिशबाजार थाने की कोतवाली ग्राम पंचायत के निमासराई इलाके […]
मालदा : अपना बकाया पांच हजार रुपये मांगने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को घायल कर दिया. इस दौरान दोस्त की पत्नी के साथ भी बदसलूकी की गयी. शनिवार की सुबह यह घटना इंगलिशबाजार थाने की कोतवाली ग्राम पंचायत के निमासराई इलाके में घटी. घायल श्रीमंत दास (45) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसकी पत्नी ने आरोपी मानिक विश्वास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. श्रीमंत दास पेशे से ऑटो चालक है.
उसने पुलिस को बताया कि दुर्गा पूजा से पहले उसने अपने दोस्त मानिक विश्वास को पांच हजार रुपये उधार दिये थे. लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी वह पैसे नहीं लौटा रहा था. शनिवार की सुबह मानिक से मुलाकात हुई तो उसने बकाया पैसा मांगा. तभी आरोपी ने उस पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. पास में ही स्थित घर में उसकी पत्नी पूर्णिमा दास को खबर मिली तो वह भागकर पहुंची. आरोप है कि उसके साथ भी बदसलूकी की गयी. स्थानीय लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement