सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित विवेकानंद रोड की स्थिति इन दिनों बद-से-बदतर होती जा रही है. सड़क के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय व्यवसायियों ने अतिक्रमण कर रखा है. इसके अलावा बरसात के मौसम में जगह-जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं.
इसकी वजह से दोपहिया तथा चारपहिया वाहन चालकों को अपनी गाड़ी चलाने में काफी परेशानी होती है और हर हमेशा ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क के दोनों ओर व्यवसायियों के अतिक्रमण के कारण राहगीरों का पैदल आना-जाना मुश्किल हो गया है. फुट-पाथ को पूरी तरह से दुकानदारों ने दखल कर लिया है.
फुट-पाथ पर ही दुकान अपनी बाजार लगा देते हैं. इसके अलावा सात तथा आठ नंबर वार्ड के कचड़े की डंपिंग भी इसी रोड पर की जाती है. विवेकानंद रोड पर कई स्थानों पर इस तरह के कचड़े का अंबार देखा जा सकता है. सिलीगुड़ी नगर निगम की ट्रकें कई-कई दिनों तक यहां के कचड़े की ढुलाई नहीं करती है. इसकी वजह से एक ओर जहां सड़क जाम की स्थिति बनती है, वहीं दूसरी ओर भयानक बदबू के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. विवेकानंद रोड का निर्माण करीब आठ से नौ साल पहले किया गया था. तब इस रोड की चौड़ाई काफी बढ़ा दी गई थी. उस समय डिवाइडर के द्वारा इस सड़क के सौंदर्यीकरण का भी काम किया गया था.
तब से लेकर अब तक करीब आठ-नौ वर्ष हो गये हैं इसके रख-रखाव एवं मरम्मती की दिशा में कोई पहल नहीं की गई. सड़क के इस दुर्दशा पर सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन ने क्षोभ प्रकट किया है. सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के महासचिव घनश्याम मालपानी ने सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर को एक ज्ञापन देकर शीघ्र ही इस सड़क के मरम्मती की मांग की है. उन्होंने अपने ज्ञापन में पूरे सड़क को फिर से मरम्मत कर उसके सौंदर्यीकरण की मांग की है. उन्होंने अपने ज्ञापन में आगे कहा है कि सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण को खत्म कर वहां फुट-पाथ का निर्माण किया जाना चाहिए. जिसे कि पैदल यात्री सुचारू रूप से आवाजाही कर सकें.
उन्होंने सड़क पर कचड़े की डंपिंग को तत्काल बंद करने की भी मांग की. श्री मालपानी ने अपने ज्ञापन में आगे कहा है कि इन दिनों विवेकानंद रोड पर अवैध रूप से वाहनों की पार्किग करने वालों की भी बाढ़ आ गई है. इसकी वजह से भी गाहे-बगाहे सड़क जाम की स्थिति बनती है. उन्होंने इस पार्किग पर भी रोक लगाने की मांग की है.