21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : चिटफंड कांड के आरोपियों को बचा रही हैं ममता: अशोक

सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हजारों करोड़ रुपए के चिटफंड घोटाले के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं. क्योंकि इस घोटाले में मुख्यमंत्री के ही निकटतम सहयोगी शामिल हैं.जांच की आंच मुख्यमंत्री तक पहुंच सकती है. इसलिए ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर को बचाने की आड़ में अपने लोगों को बचा रही […]

सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हजारों करोड़ रुपए के चिटफंड घोटाले के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं. क्योंकि इस घोटाले में मुख्यमंत्री के ही निकटतम सहयोगी शामिल हैं.जांच की आंच मुख्यमंत्री तक पहुंच सकती है. इसलिए ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर को बचाने की आड़ में अपने लोगों को बचा रही हैं. बुधवार को माकपा ने कुछ इसी अंदाज में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला.

सिलीगुड़ी के माकपा विधायक तथा नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने राज्य के आला पुलिस अधिकारियों को भी लपेटे में ले लिया है. वह अपने कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे .उन्होंने कहा कि चिटफंड में लाखों गरीब लोगों ने अपना सर्वस्व खो दिया है. गरीब लोगों के ही पैसे चिटफंड कंपनियों में जमा थे.
इन पैसों को हड़पकर चिटफंड कंपनी के मालिक फरार हो गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चिटफंड कांड में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का भी हाथ है. अब तक तृणमूल के कई सांसद तथा नेता इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं . सीबीआई जांच में और भी कई लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है. मुख्यमंत्री को वास्तव में चिटफंड पीड़ितों की सहायता के लिए सड़क पर उतरना चाहिए था. लेकिन वह एक ऐसे पुलिस अधिकारी की मदद के लिए सड़क पर उतरी हैं जिन पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप है.
उन्होंने लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष होने पर भी सवालिया निशान लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस तथा प्रशासन के कई आला अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के नेता के रूप में काम कर रहे हैं. इसमें दार्जिलिंग की जिला अधिकारी भी शामिल हैं. ऐसी परिस्थिति में आने वाला लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष होने की संभावना नहीं है. वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी करेंगे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के समर्थन में मुख्यमंत्री धरने पर बैठी थी.
उनके साथ ना केवल राजीव कुमार बल्कि सुरजीत कर पुरकायस्था तथा अन्य कई आला पुलिस अधिकारी भी धरने पर बैठे हुए थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यह तमाम पुलिस अधिकारी तृणमूल कांग्रेस ने शामिल होंगे. श्री भट्टाचार्य इस मौके पर दार्जिलिंग की जिलाधिकारी जयशी दासगुप्ता पर भी जमकर हमला बोला.
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी के मेयर दार्जिलिंग की डीएम पर पहले से ही नगर निगम को सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते रहे हैं. आज भी श्री ने भट्टाचार्य डीएम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान डीएम के रहते दार्जिलिंग में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष होना संभव नहीं है. उन्होंने डीएम पर तृणमूल कांग्रेस का कैडर होने का भी आरोप लगाया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. एक बार चुनाव की घोषणा हो जाए तो वह लोग चुनाव आयोग से मिलकर दार्जिलिंग की डीएम को हटाने की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें