27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने नशीली दवा व अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज किया है. एक ही दिन शहर के दो अलग इलाकों से लाखों की अवैध कफ सीरप व नशीली दवाइयां बरामद होने से खलबली मच गयी है. बुधवार को तहकीकात विभाग व भक्ति नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग अभियान चलाकर लाखों […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने नशीली दवा व अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज किया है. एक ही दिन शहर के दो अलग इलाकों से लाखों की अवैध कफ सीरप व नशीली दवाइयां बरामद होने से खलबली मच गयी है.
बुधवार को तहकीकात विभाग व भक्ति नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग अभियान चलाकर लाखों रूपये की अवैध कफ सीरप व नशीली दवा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
दोनों को गुरूवार अदालत में पेश किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध देशी व विदेशी शराब जब्त कर ठेका चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
गुप्त जानकारी के आधार पर तहकीकात विभाग ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 38 नंबर वार्ड के पूर्व विवेकानंद पल्ली स्थित मारूति मेडिको एजेंसी दुकान पर छापा मारा. छापामारी में दुकान से भारी मात्रा में अवैध कफ सीरप, कोडिन फास्फेट व अन्य नशीली दवाइयां बरामद हुयी.
दुकान मालिक मनोज भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को गुरूवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. इधर, गुप्त जानकारी के आधार पर भक्ति नगर थाना पुलिस ने प्रकाश नगर इलाके में अभियान चलाया. एक व्यक्ति के घर से भारी मात्रा में कफ सीरप व नशीली दवाइयां बरामद की.
अवैध कफ सीरप व नशीली दवाइयों का कारोबार चलाने के आरोप में पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी को गुरूवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने देशी व विदेशी शराब के अवैध ठेकों के खिलाफ अभियान तेज कर रखा है.
गुप्त जानकारी के आधार पर मंगलवार की देर रात न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने माइकल मधुसूदन कॉलोनी में अभियान चलाया. इलाके के एक घर में जमा किया गया देशी व विदेशी शराब को जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस ने घर मालिक गोष्ठ मंडल को भी गिरफ्तार किया. आरोपी को बुधवार जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें