27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी की मांग पर पथावरोध

दिनहाटा : तृणमूल युवा कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना के मुख्य आरोपी ब्लॉक अध्यक्ष मीर हुमायुं कबीर समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से पथावरोध किया गया. शुक्रवार सुबह कई घंटे तक सड़क ठप रहने से यात्रियों को भारी मुशिबत झेलनी पड़ी. पथावरोध […]

दिनहाटा : तृणमूल युवा कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना के मुख्य आरोपी ब्लॉक अध्यक्ष मीर हुमायुं कबीर समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से पथावरोध किया गया. शुक्रवार सुबह कई घंटे तक सड़क ठप रहने से यात्रियों को भारी मुशिबत झेलनी पड़ी. पथावरोध का नेतृत्व खुद दिनहाटा के विधायक उदयन गुहा कर रहे थे.
करीब तीन घंटे तक दिनहाटा-कुर्शाहाट राज्य सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम कर रहे लोगों में उदयन गुहा के अलावा तृणमूल युवा कांग्रेस के दिनहाटा शहर ब्लॉक अध्यक्ष अजय राय, अर्जून चक्रवर्ती, अजीजुर रहमान उपस्थित थे. इनकी उपस्थिति में ही दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष मीर हुमायुं कबीर को गिरफ्तार करने की मांग की गयी और उनके खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुये नारेबाजी की गयी.
बाद में साहेबगंज थाने और नयारहाट जांच केंद्र से बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. पुलिस के आश्वासन के बाद दोपहर करीब दो बजे पथावरोध हटाया गया. घटना के संबंध में विधायक उदयन गुहा ने कहा कि यहां के लोग क्षुब्ध हैं, जिसके चलते उन्होंने सड़क जाम की. मैं तो केवल विधायक की हैसियत से स्थिति देखने आया था.
बाद में पुलिस प्रशासन के साथ बातचीत हुयी और इनसे मिले आश्वासन के बाद पथावरोध हटा लिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस को एक तय समय सीमा के अंदर कोई कदम उठाना चाहिये. तभी आम लोगों का भरोसा पुलिस पर लौटेगा. इधर शुक्रवार को विधायक की उपस्थिति में ही इलाके के तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर कब्जा कर लेने का आरोप तृणमूल युवा पर लगा है. दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक के नयारहाट गबड़ाछाड़ा इलाके तृणमूल पार्टी कार्यलय पर तृणमूल युवा कांग्रेस का झंडा लगा दिया गया.
इस पर विधायक उदयन गुहा ने कहा कि पार्टी का तो एक ही कार्यालय होता है, जहां से पार्टी से जुड़े सभी संगठन काम करते हैं. ऐसे में युवा कांग्रेस या छात्र संगठन का झंडा पोस्टर लग ही सकता है. हालांकि इस घटना को लेकर इलाके में काफी उत्तेजना देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें