17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक कैरिबैग के खिलाफ अभियान जारी

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरिबैग को लेकर चलाया जा रहा अभियान शहर में टांय टांय फिस हो गया है. पिछले कई वर्षो से बाजारों में निगम की ओर से इसको लेकर कई बार मुहिम चलायी गयी, लेकिन लोगों पर इसका असर पड़ता नहीं दिखा. बीते दो दिनों से एक बार […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरिबैग को लेकर चलाया जा रहा अभियान शहर में टांय टांय फिस हो गया है. पिछले कई वर्षो से बाजारों में निगम की ओर से इसको लेकर कई बार मुहिम चलायी गयी, लेकिन लोगों पर इसका असर पड़ता नहीं दिखा. बीते दो दिनों से एक बार फिर निगम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरिबैग के खिलाफ मुहिम छेड़ी है.

आज निगम के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी के विधान मार्केट स्थित सब्जी मंडी, फल मंडी व मछली बाजार में यह मुहिम चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने 12 दुकानदारों पर जुर्माना ठोका. प्रत्येक से 500 रुपये के हिसाब से कुल छह हजार रुपये वसुल किये गए एवं भारी तादाद में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरिबैग जब्त किये.

वहीं, चंपासारी बाजार में फल व्यवसायी, मछली व्यवसायी व सब्जी विक्रेताओं को खुलेआम प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरिबैगों में सामान बेचते देखा गया. ग्राहकों ने भी इसका कोई विरोध नहीं करते हुए बड़े आराम से कैरिबैगों में सामान लिया. निगम के आयुक्त सोनम वांग्दी भुटिया ने बताया कि कल गेटबाजार इलाके में यह मुहिम चलायी गयी थी. इस दौरान सब्जी, मछली व फल विक्रेताओं पर छह हजार 150 रुपये का जुर्माना लगाया गया एवं ढाई किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरिबैग जब्त किये गये. उन्होंने कहा कि यह मुहिम लगातार चलायी जायेगी. साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें