27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदीभाषी विद्यार्थियों से मंत्री ने की बातचीत

सिलीगुड़ी : राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी सूर्यसेन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के साथ विशेष बातचीत किया. गुरूवार की दोपहर इस बातचीत प्रहर में शिक्षा से जुड़े कई अहम प्रश्न विद्यार्थियों ने मंत्री से पूछा. जिसमें कॉलेजों में हिंदी में प्रश्नपत्र व लिखने की मान्यता का भी जिक्र किया. बातचीत प्रहर […]

सिलीगुड़ी : राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी सूर्यसेन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के साथ विशेष बातचीत किया. गुरूवार की दोपहर इस बातचीत प्रहर में शिक्षा से जुड़े कई अहम प्रश्न विद्यार्थियों ने मंत्री से पूछा. जिसमें कॉलेजों में हिंदी में प्रश्नपत्र व लिखने की मान्यता का भी जिक्र किया. बातचीत प्रहर के पहले ही प्रश्न में सूर्यसेन महाविद्यालय का छात्र अभिषेक कुमार प्रसाद ने मंत्री के समक्ष अपना प्रश्न रखते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है, लेकिन फिर भी यहां विद्यार्थियों को परीक्षा में हिंदी में लिखने का अधिकार नहीं है.
हिंदी भाषा-भाषी विद्याथियों को बांग्ला या अंग्रेजी में लिखने में काफी परेशानी होती है. हिंदी विद्यालय से पढ़ाई कर कॉलेज पहुंचने वाले विद्यार्थियों को एकाएक अंग्रेजी में पढ़ाई करना और परीक्षा में लिखना मुश्किल हो जाता है. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि तृणमूल की सरकार ने हिंदीभाषी विद्यार्थियों के लिए उत्तर बंगाल में दो, एक नागराकाटा और एक बागडोगरा के निकट हाथीघिसा में हिंदी कॉलेज स्थापित कराया है. इसके अतिरिक्त अन्य कॉलेजों में हिंदी विषय को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. यह एक दिन में होने वाली प्रक्रिया नहीं है. इसके अतिरिक्त भी छात्र-छात्राओं ने कॉलेज व शिक्षा प्रणाली की त्रुटियों से जुड़े प्रश्न मंत्री से किया. उन्होंने बड़ी ही सरलता से उसका जवाब दिया.
वहीं दूसरी ओर गुरूवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव सिलीगुड़ी के तृणमूल पार्षद व पीडब्लूडी अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद मंत्री ने फिर से सिलीगुड़ी नगर निगम की माकपा बोर्ड को व्यर्थ व नाकारा बताया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम एक स्वायत्त संस्था है. इसके बाद भी सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण व राज्य सरकार को निगम इलाके में विकास कार्य करना पड़ता है.
अभी हाल ही में एसजेडीए ने 15 करोड़ से अधिक की परियोजना का निर्णय लिया है. जिसमें माकपा पार्षद के वार्ड में भी विकास कार्य होना है. इसके अतिरिक्त उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय ने भी कई परियोजना सिलीगुड़ी के लिए बनाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें