Advertisement
हल्दिया : खाल से युवती का शव बरामद, हत्या की जतायी आशंका
हल्दिया : महिषादल के कपासएड़ा में एक खाल से युवती का शव बरामद किया गया. हल्दिया मेचेदा 41 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के कापासएड़ा के हिजली टाइडल कैनल से गये कॉन्क्रीट के ब्रिज के नीच युवती शव पाया गया. मृतका की शिनाख्त नहीं हो पायी है. उसकी उम्र 22 वर्ष के करीब बतायी गयी है. सोमवार […]
हल्दिया : महिषादल के कपासएड़ा में एक खाल से युवती का शव बरामद किया गया. हल्दिया मेचेदा 41 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के कापासएड़ा के हिजली टाइडल कैनल से गये कॉन्क्रीट के ब्रिज के नीच युवती शव पाया गया. मृतका की शिनाख्त नहीं हो पायी है. उसकी उम्र 22 वर्ष के करीब बतायी गयी है.
सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि ब्रिज के नीचे खाल में एक युवती का शव पड़ा है. उन्होंने तुरंत घटना की सूचना महिषादल थाने को दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर हल्दिया महकमा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में देह व्यवसाय को लेकर दूरदराज से यहां युवक-युवतियां आते हैं. इसी को लेकर हत्या का अनुमान है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement