Advertisement
सिलीगुड़ी में भी हिंदी उत्सव चाहते हैं मंत्री गौतम देव
सिलीगुड़ी : हाल ही में कोलकाता में आयोजित हुए हिंदी उत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रभात खबर की पहल की सराहना करते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि अगर सिलीगुड़ी में भी ऐसा कार्यक्रम हो तो वह पूरा सहयोग करेंगे. शनिवार को प्रभात खबर की ओर ‘शाइनिंग स्टार्स ऑफ सिलीगुड़ी’ […]
सिलीगुड़ी : हाल ही में कोलकाता में आयोजित हुए हिंदी उत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रभात खबर की पहल की सराहना करते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि अगर सिलीगुड़ी में भी ऐसा कार्यक्रम हो तो वह पूरा सहयोग करेंगे. शनिवार को प्रभात खबर की ओर ‘शाइनिंग स्टार्स ऑफ सिलीगुड़ी’ नामक कॉफी टेबल बुक को लोकार्पित किया गया और इस दौरान सिलीगुड़ी शहर व उत्तर बंगाल की 30 से अधिक हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री गौतम देव को भी रहना था, लेकिन अपनी एक अन्य अपरिहार्य व्यस्तता के चलते वह उपस्थित नहीं हो पाये.
प्रभात खबर कोलकाता और सिलीगुड़ी की टीम ने रविवार को उनसे मुलाकात की और उन्हें स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया. मंत्री ने इतने सफल आयोजन के लिए प्रभात खबर को बधाई दी और अपने उपस्थित न रह पाने पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने इसी दौरान हिंदी उत्सव जैसे आयोजनों में अपने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया. इसी दौरान मंत्री को कॉफी टेबल बुक की एक प्रति भी भेंट की गयी.
दूसरी तरफ, सेवक रोड स्थित जिस सैफ्रन क्रेस्ट होटल में कॉफी टेबुल बुक के लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, उस होटल की भव्यता को कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों ने खूब सराहा. कार्यक्रम की सफलता में होटल मालिक केदार सोमानी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement