Advertisement
कूचबिहार : एफसीआई में कार्यरत श्रमिकों की हड़ताल जारी
कूचबिहार कोटे का अनाज सिलीगुड़ी में हो रहा लोडिंग गुस्साए श्रमिकों ने एफसीआई से माल वहन किया बंद कूचबिहार : एफसीआई के कूचबिहार जिले के कोटा का 1 हजार 200 क्वींटल अनाज सिलीगुड़ी से लोडिंग किया जा रहा है. इससे जिले के एफसीआई के कार्यरत श्रमिक वंचित हो रहे है. इसके खिलाफ पिछले तीन दिनों […]
कूचबिहार कोटे का अनाज सिलीगुड़ी में हो रहा लोडिंग
गुस्साए श्रमिकों ने एफसीआई से माल वहन किया बंद
कूचबिहार : एफसीआई के कूचबिहार जिले के कोटा का 1 हजार 200 क्वींटल अनाज सिलीगुड़ी से लोडिंग किया जा रहा है. इससे जिले के एफसीआई के कार्यरत श्रमिक वंचित हो रहे है. इसके खिलाफ पिछले तीन दिनों से ट्रक हड़ताल चल रहा है. साथ ही एफसीआई से किसी प्रकार का माल वहन बंद कर दिया है.
एफसीआई के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े श्रमिकों का कहना है कि कूचबिहार जिले के कोटा का माल बाहर क्यों लोडिंग होगा. मामले को लेकर डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर के साथ संपर्क करने पर उन्होंने कोई उचित कार्यवाही नहीं की.
श्रमिकों ने बताया कि मामले पर जल्द ही कोई कार्यवाई नहीं हुई, तो वृहत आन्दोलन किया जायेगा. श्रमिक नेता देवाशीष सरकार ने कहा कि 1 हजार 200 क्वींटल गेंहू कूचबिहार से लोडिंग नहीं करके उसे सिलीगुड़ी से लोडिंग किया जा रहा है.
इससे श्रमिक काम से वंचित हो रहे हैं. हालांकि संबंधित एफसीआई प्रबंधन सूत्रों से पता चला है कि इस गेंहू को सिलीगुड़ी के पास एक मिल में ले जाया जा रहा है. कूचबिहार के एफसीआई गोडाउन से माल ले जाने में संबंधित मील मालिक को ज्यादा खर्चा हो रहा है.
उनलोगों ने राज्य सरकार के पास परिवहन खर्चा घटाने के लिए सिलीगुड़ी से आपूर्ति करने की अपील की थी. ताकि उन्हें मुनाफा हो सके. उनलोगों के इस अपील को राज्य सरकार ने मानते हुए सिलीगुड़ी के एफसीआई गोदाम से आपूर्ति की व्यवस्था की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement