Advertisement
प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त
बीरपाड़ा : बीरपाड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को थाना प्रभारी अभिषेक भट्टाचार्य के नेतृत्व में डिमडिमा क्षेत्र में गाड़ियों की तलाशी अभियान के दौरैान अगरतला जाने वाले एक ट्रक में अन्य सामानों के साथ छिपा कर ले जाये जा रहे प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल की 1900 बोतलों को जब्त किया. अतिरिक्त […]
बीरपाड़ा : बीरपाड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को थाना प्रभारी अभिषेक भट्टाचार्य के नेतृत्व में डिमडिमा क्षेत्र में गाड़ियों की तलाशी अभियान के दौरैान अगरतला जाने वाले एक ट्रक में अन्य सामानों के साथ छिपा कर ले जाये जा रहे प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल की 1900 बोतलों को जब्त किया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेश विश्वास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह तलाशी अभियान चलाया गया था, जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि यह कफ सिरप कोलकाता के बड़ा बाजार से अन्य सामानों के साथ अगरतला के लिए भेजा जा रहा था. इस संबंध में साधन देबनाथ और सनी सेन को गिरफ्तार किया गया है.
इसके साथ ही ट्रक को भी जब्त किया गया है. गणेश विश्वास ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और 14 दिनों के रिमांड में लेने का आवेदन किया जायेगा. जिससे इनलोगों से अवैध कारोबार को चलाने वालों के बारे में जानकारी मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement