मयनागुड़ी : एक अजीबोगरीब घटनाक्रम में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के कई घंटे बाद मृत व्यक्ति की बहू ने भी कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की. बहू राबेया खातून का फिलहाल जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. गुरुवार को यह घटना माल ब्लॉक के मौलानी विदुरेरडांगा में घटी है.
क्रांति फाड़ी पुलिस घटना की जांच में जुटी है. पुलिस सूत्र के अनुसार मौलानी के विदुरेरडांगा के निवासी और पेशे से किसान महिरुद्दीन मोहम्मद ने आज दोपहर को अपने कमरे के सिलिंग फैन से फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही क्रांति फाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. उसके कई घंटे के बाद ही महिरुद्दीन मोहम्मद के बेटे जमीरुद्दीन मोहम्मद की बीवी राबेया खातून ने घर में रखे कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की.
घटना के बाद परिवारवालों ने पुलिस की मदद से राबेया को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद ही मौलानी ग्राम पंचायत के प्रधान महादेव राय मृत व्यक्ति के घर गये. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. वहीं, स्थानीय सूत्र के अनुसार महिरुद्दीन मोहम्मद के परिवार में काफी समय से कलह चल रहा था. आज की घटना उसी की परिणति लगती है.