Advertisement
लायंस सिलीगुड़ी मेट्रो का शपथग्रहण समारोह संपन्न, सुशील भंसाली बने नये अध्यक्ष
सिलीगुड़ी : लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो का तृतीय शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया.एक रंगा-रंग कार्यक्रम के बीच लायन पवन अग्रवाल ने क्लब की बागडोर सत्र 2018-19 के लिए नए अध्यक्ष सुशील भंसाली को सौंप दी. इंस्टालेशन ऑफिसर एवं पीडीजी कमलेश कलानी ने नए अध्यक्ष एवं उनके बोर्ड को शपथ पाठ करवाया.निवर्तमान अध्यक्ष पवन […]
सिलीगुड़ी : लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो का तृतीय शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया.एक रंगा-रंग कार्यक्रम के बीच लायन पवन अग्रवाल ने क्लब की बागडोर सत्र 2018-19 के लिए नए अध्यक्ष सुशील भंसाली को सौंप दी. इंस्टालेशन ऑफिसर एवं पीडीजी कमलेश कलानी ने नए अध्यक्ष एवं उनके बोर्ड को शपथ पाठ करवाया.निवर्तमान अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने गत वर्ष हुए महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी सभा को दी.
उन्होंने सभी सदस्यों का भी धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से मेट्रो ने इतने कार्यक्रम आयोजित किये. नए अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में परमानेंट प्रोजेक्ट करने पर जोर दिया एवं उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस दिशा में कुछ ठोस प्रगति होगी. सत्र 2017-28 में क्लब द्वारा काफी सेवा कार्य किये गए थे जिसका संक्षिप्त ब्यौरा ऑडियो-वीडियो के द्वारा, सचिव अजय ग्रोवर ने दिया.
इस मौके पर उन प्रतिभावान छात्रों को भी पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया जिन्होंने हाल ही में सम्पन्न बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया था.समारोह में गीतेश टिबरेवाल द्वारा सम्पादित, क्लब बुलेटिन द मेट्रो मिरर का भी विमोचन किया गया. इस बुलेटिन में क्लब द्वारा किये गए कार्यों के ब्यौरे के अलावा क्लब और लायंस इंटरनेशनल संबंधित कई जानकारियां समाहित है.
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष लायन पवन अग्रवाल ने सत्र 2017-18 के लिए सदस्यों को पुरस्कृत भी किया. कार्यक्रम का संचालन संजय केजरीवाल एवं श्रीमती शीतल केजरीवाल ने किया. कार्यक्रम संयोजक लायन अशोक गुप्ता थे. कार्यक्रम में अग्रवाल, अभिजीत सेन, बिनोद अग्रवाल, निर्मल गिदरा के अलावा बड़ी संख्या में समाज से पधारे विशिष्ट अतिथि, विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारी एवं सदस्य सपरिवार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement