24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरामुमो नेता के बयान का विनय ने किया कड़ा प्रतिवाद

दार्जिलिंग : पिछले 22 जून को गोरामुमो ने कर्सियांग के गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन में पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सुवास घीसिंग की जयंती समारोह का आयोजन किया था. इस समारोह को संबोधित करते हुए गोरामुमो नेता पीसी अग्रवाल ने गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग और महासचिव अनित थापा को पहाड़ से खदडने की बातें कही […]

दार्जिलिंग : पिछले 22 जून को गोरामुमो ने कर्सियांग के गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन में पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सुवास घीसिंग की जयंती समारोह का आयोजन किया था. इस समारोह को संबोधित करते हुए गोरामुमो नेता पीसी अग्रवाल ने गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग और महासचिव अनित थापा को पहाड़ से खदडने की बातें कही थी. गोरामुमो नेता पीसी अग्रवाल के बयान से गोजमुमो खफा हो गया है. गोरामुमो नेता अग्रवाल के इस तरह के बयान से गोजमुमो में नाराजगी छायी हुयी है.
गोजमुमो अध्यक्ष विनय तमांग ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी करके कहा कि एक वरिष्ठ और राजनीतिक व्यक्ति ने इस तरह के बयान को देकर पहाड के शांति श्रृंखला को भंग करने का आरोप लगाया है. प्रेस विज्ञाप्ति में तमांग ने कहा कि गोरामुमो नेता अग्रवाल ने भाषण में मोर्चा अध्यक्ष विनय तमांग और महासचिव अनित थापा को पहाड़ से खदड़ने के बयान देने का आरोप लगाया. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में 1986 से लेकर 2017 तक इस तरह का रिवाज बना हुआ था. परंतु जिस दिन से पहाड़ का राजनैतिक कार्यभार मैंने संभाला है.
तब से इस तरह के रिवाज को समाप्त होने की बात विनय तमांग ने कही है. राजनीति में एक दल ने दूसरे राजनीति पार्टी के नेतृत्वगणों का विरोध किया जाता है. लेकिन इस तरह का घिनौना बयान देना स्वच्छ राजनीति संस्कार के खिलाफ है. जारी बयान में श्री तमांग ने कहा है कि दूसरी ओर गोजमुमो का युवा संगठन गोर्खा जनमुक्ति युवा मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष अमृत योंजन ने भी गोरामुमो नेता पीसी अग्रवाल के बयान का कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा मोर्चा अध्यक्ष विनय तमांग ओर महासचिव अनित थापा को पहाड़ से खदेड़ने की बातें करने से पहले युवा मोर्चा को सामना करने की चुनौती दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें