Advertisement
दार्जिलिंग में धूमधाम से मना योग दिवस
दार्जिलिंग : विश्व भर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग शहर के मारवाड़ी सहायक समिति भवन में गुरुवार को भव्य रूप में आयोजित किया गया. नेहरू युवा केन्द्र के निर्देशन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर में ओम नारायण गुप्त प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र थिंग ने […]
दार्जिलिंग : विश्व भर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग शहर के मारवाड़ी सहायक समिति भवन में गुरुवार को भव्य रूप में आयोजित किया गया. नेहरू युवा केन्द्र के निर्देशन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर में ओम नारायण गुप्त प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र थिंग ने की.
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की ओर से डीके चटर्जी व अतिथि उर्मिला रूम्बा भी उपस्थित थीं. कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रमुख अतिथि प्रो. ओम नारायण गुप्त ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को पढ़कर सुनाया. इसके बाद उन्होंने योग द्वारा प्राप्त होने वाले विषयों को उपस्थित लोगों को बताया. श्री गुप्त ने कहा कि योग लोगों को निरोग बनाने में समक्ष है. इसलिए योग को नियमित रूप से दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया. शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों से लेकर स्थानीय लोगों इस योग में भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement