Advertisement
जल निकासी व्यवस्था की मांग को लेकर सड़क जाम
इटाहार : जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से हल्की बारिश से ही इटाहार में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बुधवार को निकासी व्यवस्था की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इटाहार-चांचल राज्य सड़क को जाम कर दिया. लेकिन घंटो तक जाम के बाद भी प्रशासनिक विभागों में हलचल नहीं दिखा. जिससे आन्दोलनकारी और […]
इटाहार : जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से हल्की बारिश से ही इटाहार में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बुधवार को निकासी व्यवस्था की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इटाहार-चांचल राज्य सड़क को जाम कर दिया. लेकिन घंटो तक जाम के बाद भी प्रशासनिक विभागों में हलचल नहीं दिखा. जिससे आन्दोलनकारी और नाराज हो गये.
उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार ब्लॉक के थाना मोड़ इलाके में निकासी व्यवस्था को लेकर लम्बे समय से नाराजगी है. लोगों का आरोप है कि हल्की बारिश से ही इलाके में जलजमाव हो जाता है. कहीं मूसलाधार बारिश हुई, तो पानी सात से आठ दिनों तक जमा रहता है. इस दौरान वाहनों से लेकर पैदल यात्रियों को भारी परेशानी होती है.
परेशान ग्रामवासियों ने बुधवार को समस्या के समाधान की मांग पर इटाहार राज्य सड़क को जाम कर दिया. अवरोधकारियों का कहना था कि पंचायत समिति या प्रशासन से निकासी व्यवस्था ठीक नहीं करने तक अवरोध जारी रहेगा. इलाके के व्यवसायियों का कहना है कि इससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है. स्कूली विद्यार्थियों के स्कूल छूट रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement