21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश के बीच कालिम्पोंग पहुंचीं मुख्यमंत्री

सिलीगुड़ी/कालिम्पोंग : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच दिवसीय दौरे पर सोमवार को बागडोगरा एयपोर्ट पहुंचीं. जहां से सीधे कालिम्पोंग के लिए रवाना हो गयीं. बागडोगरा में सीएम का स्वागत तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने किया. मौसम के अचानक करवट लेने के बाद भारी बारिश के बीच शाम छह बजे मुख्यमंत्री कालिम्पोंग पहुंचीं. बारिश में भीगकर भी […]

सिलीगुड़ी/कालिम्पोंग : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच दिवसीय दौरे पर सोमवार को बागडोगरा एयपोर्ट पहुंचीं. जहां से सीधे कालिम्पोंग के लिए रवाना हो गयीं. बागडोगरा में सीएम का स्वागत तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने किया. मौसम के अचानक करवट लेने के बाद भारी बारिश के बीच शाम छह बजे मुख्यमंत्री कालिम्पोंग पहुंचीं. बारिश में भीगकर भी लोगों ने गर्मजोशी से मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान रास्ते में लोग सड़क किनारे खड़े होकर मुख्यमंत्री का अभिवादन कर रहे थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शाम छह बजे कालिम्पोंग पहुंचीं. इस दौरान भारी बारिश के बीच तृणमूल, मोर्चा, विभिन्न विकास बोर्ड समेत कई संगठनों के लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्वागत किया. बागडोगरा पहुंचने के बाद कालिम्पोंग जाने के दौरान कई जगहों पर मुख्यमंत्री को देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क किनारे खड़ी थी. जीटीए की ओर से तीस्ता में बारिश के बीच अनित थापा ने मुख्यमंत्री का अधिकारिक स्वागत किया.
कालिम्पोंग बाजार के डंबर चौक से लेकर नोवेल्टी तक पार्टी के झंडों के साथ मोर्चा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं थाना परिसर में राज्य सभा सांसद शांता छेत्री ने टीएमसी की ओर से ममता बनर्जी का स्वागत किया. मंगलवार को मुख्यमंत्री होम्स के रोनाल्ड पार्क में 15 विकास बोर्ड के कार्यक्रमों में भाग लेंगीं और बुधवार को होम्स स्कूल में प्रशासनिक बैठक करेंगी.
सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे. वहीं इससे पहले बागडोगरा पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत पर्यटन म‍ंत्री गौतम देव, एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती, नांटू पाल समेत स्थानीय तृणमूल नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें