चुनाव कर्मियों ने निकाली रैली,दी श्रद्धांजलि
बीरपाड़ा में हाथी का तांडव जारी
मूर्ति नदी में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन
पर्यावरण प्रेमी संगठन ने वन विभाग से की शिकायत
मयनागुड़ी : गोरुमारा जंगल के बीचो-बहती मूर्ति नदी में अवैध रूप से बालू व पत्थरों का खनन जारी है. नदी में ट्रक लगाकर खनन माफिया लगातार सक्रिय हैं. इस अवैध खनन पर रोक लगाने के लिये पर्यावरण प्रेमी संगठन स्पो की ओर से गोरुमारा वन्यप्राणी विभाग के डीएफओ से बुधवार को शिकायत की गयी है.
उल्लेखनीय है कि कई महीनों से गोरुमारा जंगल में बीच से बहती मूर्ति नदी में ट्रक, ट्रॉली व ट्रैक्टर लगाकर अवैध बालू-पत्थर का खनन जारी है. पर्यावरण प्रेमी संगठन का कहना है कि संरक्षित वनांचल में इस तरह भारी वाहनों को ले जाने की इजाजत नहीं होती है.
इन अवैध खनन माफियाओं की आड़ में पशु तस्कर भी अपना हित साध लेते हैं. इस संबंध में स्पो के सचिव श्यामा प्रसाद पांडे ने बताया कि अवैध कारोबार को जल्द से बंद किया जाना चाहिए. गोरुमारा वन्यप्राणी विभाग की डीएफओ नीशा गोस्वामी को लिखित जानकारी दी गयी है. कार्रवाई नहीं होने पर वृहत आन्दोलन किया जायेगा. डीएफओ नीशा गोस्वामी ने बताया कि शिकायत मिली है छानबीन की जायेगी.