28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीपुरद्वार जिप की 18 में से 17 सीटें तृणमूल को

भाजपा दूसरी बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी जिले के 66 ग्राम पंचायत में से तृणमूल का 41 ग्राम पंचायत पर कब्जा रहा अलीपुरद्वार. अलीपुरद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद पर तृणमूल का ही वर्चस्व रहा. जिले के 66 ग्राम पंचायत में से तृणमूल का 41 ग्राम […]

भाजपा दूसरी बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी
जिले के 66 ग्राम पंचायत में से तृणमूल का 41 ग्राम पंचायत पर कब्जा रहा
अलीपुरद्वार. अलीपुरद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद पर तृणमूल का ही वर्चस्व रहा. जिले के 66 ग्राम पंचायत में से तृणमूल का 41 ग्राम पंचायत पर कब्जा रहा.
वहीं भाजपा ने 8 ग्राम पंचायतों पर अपना कब्जा जमाया, कांग्रेस व सीपीएम को 1-1 ग्राम पंचायत मिली. पूरे जिले में 15 ग्राम पंचायत त्रिशंकु है. वहीं जिला परिषद के 18 सीटों में से 17 पर तृणमूल ने कब्जा जमाया, जबकि भाजपा को कुमारग्राम ब्लॉक के 1 ही सीट से संतोष करना पड़ा.
जिले के छह ब्लॉक में पंचायत की 999 सीटें है. एक सीट पर आरएसपी प्रत्याशी का निधन हो गया था. जिससे 998 सीटों पर चुनाव हुआ.
इनमें 548 सीटों पर तृणमूल ने कब्जा जमाया. भाजपा ने 307 सीटों हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. सीपीएम को 26 पंचायत सीटें एवं आरएसपी को 17 सीटें मिली है. फालाकाट ब्लॉक के पंचायत की 206 सीटों में तृणमूल को 103, भाजपा को 83, सीपीएम 11, कांग्रेस को 1, आरएसपी को 7 एवं निर्दलीय प्रत्याशी को 1 सीट मिली है.
कुमारग्राम ब्लॉक के 144 पंचायत सीटों में तृणमूल को 77, भाजपा में 59, सीपीएम को 3, आरएसपी को 1, निर्दलीय को 4 पंचायत सीटों पर जीत हासिल हुई है. अलीपुरद्वार 1 नंबर ब्लॉक के 155 पंचायत सीटों में से 93 पर तृणमूल, 31 पर भाजपा, 4 पर सीपीएम, आरएसपी 2 पर, कांग्रेस को 2 एवं 7 पंचायत सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए है.
अलीपुरद्वार 2 नंबर ब्लॉक के 160 पंचायत सीटों में से तृणमूल को 99, भाजपा को 30, सीपीएम को 5, आरएसपी 3, कांग्रेस को 4 व निर्दली को 19 ग्राम पंचायत सीटें मिली है. जिला मदारीहाट-वीरपाड़ा ब्लॉक के कुल 140 पंचायत सीटों में से 120 पर चुनाव लड़ा गया है. जिसमें 80 पर तृणमूल, 36 पर भाजपा एवं निर्दलीय को 4 सीटें मिली है. जिले के कालचीनी ब्लॉक के 193 पंचायत सीटों में 184 पर चुनाव हुआ.
जिनमें से 96 पर तृणमूल, भाजपा को 68, सीपीएम को 3, आरएसपी को 4, कांग्रेस को 10 एवं निर्दलीय प्रत्याशी को 2 पंचायत सीटों जीत हासिल हुई. इस तरह से अलीपुरद्वार जिले में जहां तृणमूल सबसे बड़ी पार्टी साबित हुई है. वहीं भाजपा दूसरी बड़ी पार्टी के तौर पर अपनी स्थिति दर्ज करायी है. तो कांग्रेस, सीपीएम के साथ अन्यों की झोली में इक्का दुक्का सीटें ही गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें