Advertisement
सिलीगुड़ी : बैंक बंद होने से ग्राहक परेशान
चुनावी प्रशिक्षण पर गये कर्मचारी सिलीगुड़ी : पूरे राज्य में आगामी 14 मई को पंचायत चुनाव संपन्न होने जा रहा है. जिसे लेकर प्रत्येक सरकारी विभाग में व्यस्तता जारी है. ऐसे में शुक्रवार को सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा स्थित सेन्ट्रल बैंक का ब्रांच बंद होने से लोगों का गुस्सा बढ़ गया. जानकारी मिली है कि हैदरपाड़ा […]
चुनावी प्रशिक्षण पर गये कर्मचारी
सिलीगुड़ी : पूरे राज्य में आगामी 14 मई को पंचायत चुनाव संपन्न होने जा रहा है. जिसे लेकर प्रत्येक सरकारी विभाग में व्यस्तता जारी है. ऐसे में शुक्रवार को सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा स्थित सेन्ट्रल बैंक का ब्रांच बंद होने से लोगों का गुस्सा बढ़ गया. जानकारी मिली है कि हैदरपाड़ा ब्रांच के कर्मचारियों को चुनावी प्रशिक्षण पर भेजा गया है. आरोप है कि ग्राहकों को इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गयी थी. शुक्रवार जब ग्राहक बैंक में पहुंचे तो गेट के बाहर नोटिस टंगा देख भड़क गए.
बैंक में पैसा जमा करने आयी प्रतिमा पाल ने बताया कि लगातार पांच दिनों तक बैंक बंद रहने से उनके जैसे अनेकों ग्राहकों की परेशानी बढ़ जायेगी. क्योंकि पैसा निकालना हो तो एटीएम मशीनों से निकाला जा सकता है. मगर खाते में पैसा जमा नहीं किया जा सकता. इसके अलावा बैंक बंद करने से पहले प्रबंधन को ग्राहकों की सुविधा- असुविधा का ध्यान रखना चाहिए था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement