Advertisement
जलपाईगुड़ी : पूरी दुनिया ने सुना चापरामारी के पक्षियों का कलरव
डॉन कोरस डे पर साढ़े छह घंटे तक रेडियो पर हुआ प्रसारण जलपाईगुड़ी : डॉन कोरस डे (भोर का कोरस दिवस) के मौके पर रविवार को जलपाईगुड़ी के चापरामारी जंगल से 350 प्रजातियों के पक्षियों का कलरव रेडियो के माध्यम से पूरे दुनिया में प्रसारित किया गया. एशिया में जो एकमात्र जगह इसके लिए चुनी […]
डॉन कोरस डे पर साढ़े छह घंटे तक रेडियो पर हुआ प्रसारण
जलपाईगुड़ी : डॉन कोरस डे (भोर का कोरस दिवस) के मौके पर रविवार को जलपाईगुड़ी के चापरामारी जंगल से 350 प्रजातियों के पक्षियों का कलरव रेडियो के माध्यम से पूरे दुनिया में प्रसारित किया गया. एशिया में जो एकमात्र जगह इसके लिए चुनी गयी थी, वह चापरामारी है. विश्व के विभिन्न भू-भागों के पक्षियों के कलरव को रविवार की सुबह ऑल इंडिया रेडियो, आयरलैंड रेडियो पर प्रसारित किया गया. हालांकि बारिश के कारण चापरामारी की 650 प्रजातियों में से करीब 350 पक्षी प्रजातियों की आवाज ही लाइव सुनी जा सकी.
रविवार की भीगी-भीगी सुबह में मोर, वनमुर्गी, श्यामा, किंगफिशर, बुलबुल जैसे पक्षियों की आवाज रेडियो पर गूंजी. पक्षी विशेषज्ञ सुदीप्त राय ने कहा कि पक्षियों की आवाज की यह रिकार्डिंग पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. आगामी 10 साल बाद इसी तरह की रिकार्डिंग की तुलना करने पर पक्षियों की विविधता घटने या बढ़ने का अंदाजा लगाया जा सकेगा.
ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली की एक अधिकारी मोनिका गुलाटी ने बताया कि बीते साल डॉन कोरस डे के लिए आग्रा का चयन किया गया था. इस बार विश्व स्तर पर चापरामारी को जगह मिली. उन्होंने बताया कि साढ़े छह घंटा तक पक्षियों के कलरव का प्रसारण हुआ. उन्होंने कहा कि इसके लिए बीते दो महीने से तैयारी चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement