जलपाईगुड़ी. : पंचायत चुनाव में हाइकोर्ट के आदेश से सोमवार को नामांकन जमा देने का एक और मौका दिया गया. इसे देखते हुए टीएमसी कार्यकर्ता सुबह से ही विरोधियों को नामांकन देने से रोकने के लिए तत्पर हो गये. आरोप है कि पुलिस भी उनकी मदद कर रही है. भाजपा के उत्तर बंगाल सहकारी संयोजक द्वीपेन प्रामाणिक ने कहा कि पूरे जिले में नामांकन दाखिल करने करने गये उनके उम्मीदवारों को टीएमसी कार्यकर्ताओं से मार खानी पड़ी. जलपाईगुड़ी सदर बीडीओ कार्यालय, मालबाजार सहित विभिन्न इलाकों का यहीं नजारा है.
सोमवार को भाजपा नेता द्वीपेन प्रामाणिक ने कहा कि चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की गयी है. पूरे जिले में भाजपा को नामांकन जमा देने नहीं दिया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्र मुखर्जी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. भाजपा नेताओं ने शिकायत दर्ज करायी है. द्वीपेन प्रमाणिक ने कहा कि पुलिस के सहयोग से टीएमसी के लोगों ने बीडीओ कार्यालयों को अपने कब्जे में ले लिया. किसी को नामांकन दाखिल करने नहीं दिया गया. पुलिस को फोन करके भी मदद नहीं मिली. पुलिस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं की ही मदद की है. सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिले. साथ ही कोतवाली थाने में विरोध प्रदर्शन किया गया. टीएमसी के गुंडागर्दी के खिलाफ सुरक्षा की मांग पर लम्बे समय तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. सदर ब्लॉक के पंचायत समिति प्रत्याशी सोमा राय शर्मा को नामांकन जमा करने नहीं दिया गया. उनके पति दुलाल राय की सदर बीडीओ कार्यालय के सामने बेधड़क पिटायी की गयी. सोमा राय ने बताया कि उनका नामांकन फाड़ दिया गया है. जान से मारने की धमकी भी दी गयी है.