Advertisement
नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर गंगारामपुर में बवाल
मारपीट में एक दर्जन से अधिक घायल एक पत्रकार को भी तृणमूल समर्थकों ने पीटा बालुरघाट : फिर मीडिया कर्मी पर हमले की घटना घटी है. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तस्वीर लेते समय दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में एक पत्रकार पर हमला किया गया. गंगारामपुर ब्लॉक कार्यालय में फोटो […]
मारपीट में एक दर्जन से अधिक घायल
एक पत्रकार को भी तृणमूल समर्थकों ने पीटा
बालुरघाट : फिर मीडिया कर्मी पर हमले की घटना घटी है. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तस्वीर लेते समय दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में एक पत्रकार पर हमला किया गया. गंगारामपुर ब्लॉक कार्यालय में फोटो लेते समय फोटो जर्नलिस्ट अमित मोहंत की बदमाशों ने बेधड़क पिटायी की. उसके सिर पर गंभीर चोट आयी है. उसका कैमरा, मोबाइल आदि छीन लिये गये.
भाजपा व माकपा के कार्यकर्ता भी सत्ताधारी पार्टी के दबंगों से पिट गये है. पंचायत चुनाव का नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान विरोधी पार्टी के प्रत्याशियों को गंगारामपुर ब्लॉक कार्यालय में बदमाशों के हमले का शिकार होना पड़ा. घटना में दर्जनभर लोग घायल हुए है.
इनमें 6 लोग माकपा व भाजपा के 4 लोग शामिल हैं. आरोप है कि सभी हमलावर राज्य के सत्ताधारी पार्टी के हैं. हालांकि जिला तृणमूल की ओर से आरोपों को अस्वीकार कर दिया गया है. पत्रकार का इलाज गंगारामपुर अस्पताल में चल रहा है.
उसके सिर पर सिलाई के टांके पड़े है. पत्रकार पर हमले की घटना से प्रशासनिक व राजनैतिक हलकों में खलबली मची हुई है. अस्पताल में भर्ती पत्रकार अमित मोहंत ने बताया कि नामांकनपत्र दाखिल करने को लेकर गड़बड़ी की खबर पर वह लगभग 1.30 बजे एक सहकर्मी शंकर चौहान को साथ लेकर ब्लॉक ऑफिस पहुंचा. वह कैमरा निकाला कर ब्लॉक ऑफिस में तस्वीर ले ही रहा था की बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
उसके मोबाइल, कैमरा के साथ ही रुपए भी छीन लिए गये. माकपा के जिला सचिव नारायण विश्वास ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस के सामने ही सारी घटना घटी. लेकिन पुलिस खामोश रही. उन्होने बताया कि उनके पार्टी से कुल 6 लोग घायल हुए है.
सभी अस्पताल में भर्ती है. इलाकावासियों के पास विश्वसनीयता खो जाने के कारण तृणमूल कांग्रेस बाहरी लोगों को लाकर गुंडागर्दी करवा रही है. जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विप्लव मित्र ने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि घटना के साथ उनकी पार्टी का कोई भी संबंध नहीं है. विरोधी पार्टियों को प्रत्याशी नहीं मिल रहे है.इस शर्मनाक बात को छुपाने के लिए बाहर से बदमाश लाकर खुद की ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं और तृणमूल को बदनाम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement