आद्रा : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल होकर पुरुलिया सदर अस्पताल में भरती है. पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
पहली घटना सुबह नौ बजे बलरामपुर थाने के नामसोल गांव के समक्ष हुई जहां वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण बागमुण्डी प्रखण्ड के स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी लम्बोदर महतो की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने कहा कि डॉ लम्बोदर वाहन चलाकर अपने घर हांसपुर लौट रहे थे. लेकिन नामसोल के पास अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर जंगल में प्रवेश कर पेड़ से टकरा गया. काफी देर तक डॉ लम्बोदर घायलावस्था में वाहन में पड़े रहे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और उन्हें तुरन्त स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
दूसरी घटना हुड़ा थाना के जामबाद गांव के समीप हुई, जहां पुरुलिया से हुड़ा की ओर जा रहे एवं हुड़ा से पुरुलिया की ओर आ रहे ट्रक की भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे पुरुलिया सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतक मोटरसाइकिल सवारों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. चालक भागने में सफल रहै. तीनों शवों का पोस्टमार्टम देवेन महतो सदर अस्पताल में किया गया.
दुर्घटना में चालक की मौत
बर्दवान. सौ दिन रोजगार योजना में सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले रमेश मुमरू (28) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रमेश मुमरू शनिवार की रात मोटरसाइकिल से काम करके वापस घर लौट रहे थे, उसी दौरान दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये, पुलिस ने उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया, जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गयी. मृतक जमालपुर थाना के सिलामपुर गांव का रहने वाला था. स्थानीय विधायक उज्ज्वल परमाणिक व अन्य टीएमसी कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे.