मालदा: शादी के बाद अष्टमंगल करने आयी एक नयी दुल्हन की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है. आज तड़के घर से मात्र एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक से नयी दुल्हन का शव बरामद किया गया. घटना चांचल थाना के खेमपुर ग्राम पंचायत के कांडारण गांव की है. मृत गृहवधू का नाम पिंकी उरांव (18) है. घटना के बाद मृत गृहवधू के पूर्व प्रेमी सुशांत उरांव को ग्रामीणों ने खूब पीटा. उसे आशंकाजनक स्थिति में चांचल के मालतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. पुलिस मौत का कारण जानने के लिए जांच में जुट गयी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विगत सात मई को दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज इलाके के झारागांव निवासी रमेश एक्का के साथ पिंकी का विवाह हुआ था. शादी के दो दिन बाद शनिवार को वह अपने पति को लेकर पिता के घर कांडारण आयी थी. उसी रात को पिंकी अचानक लापता हो गयी. काफी तलाशने के बाद आज तड़के कांडारण रेलवे ट्रैक के किनारे से उसका शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों को शक है कि पिंकी के पूर्व प्रेमी सुशांत उरांव इस घटना के पीछे शामिल है. ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की. घायल सुशांत उरांव ने पुलिस को बताया कि पिंकी के साथ उसका प्यार था, लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं था. शनिवार रात आठ बजे पिंकी ने उसे मोबाइल पर फोन कर उससे मिलने के लिए कहा था.
उसने पिंकी से मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद रात को पता चला कि पिंकी लापता है. सुशांत का कहना है कि हो सकता है पिंकी ने आत्महत्या कर ली हो. इधर, लड़की के पिता शिवराम उरांव का कहना है कि सुशांत पिंकी के मामा का बेटा है. पिंकी के घर आने के बाद सुशांत उससे मिलने की कोशिश कर रहा था. अचानक शाम को उनकी बेटी के लापता होने की खबर मिली. उन्होंने पता लगा कर देखा कि उस वक्त सुशांत भी अपने घर में नहीं था. वहीं, सुशांत ने अपनी सफाई में कहा कि वह उस वक्त किसी कार्यक्रम में व्यस्त था. लड़की के पिता ने मामले की जांच की मांग की है. चांचल थाना के आइसी तुलसीदास भट्टाचार्य ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. शव के शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान पाये गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.