27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्किम रेल मार्ग पर भी होगी बातचीत

कालिम्पोंग/ दार्जिलिंग : पिछले साल गोरखालैंड आंदोलन के दौरान सिक्किम और पश्चिम बंगाल के बीच रिश्तों में आयी तल्खी को पूरी तरह खत्म करने की कोशिशें जारी हैं. आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और जीटीए प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग की बैठक 27 मार्च को होने जा […]

कालिम्पोंग/ दार्जिलिंग : पिछले साल गोरखालैंड आंदोलन के दौरान सिक्किम और पश्चिम बंगाल के बीच रिश्तों में आयी तल्खी को पूरी तरह खत्म करने की कोशिशें जारी हैं. आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और जीटीए प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग की बैठक 27 मार्च को होने जा रही है. यह बैठक सिक्किम की राजधानी गंगतोक में होगी. दोनों नेताओं की आगामी मुलाकात की जानकारी खुद विनय तमांग ने दी है.

डेलों में पत्रकारों से रूबरू हुए श्री तमांग ने कहा कि गत 17 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के बीच सिलीगुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उतरकन्या में बैठक हुई थी. उस बैठक में आपसी मतभेद भुलाकर दोनों राज्यों की जनता के हित में नये सिरे से सहयोगपूर्ण संबंध की बात हुई. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आपसी संबंध मजबूत बनाने के लिए जो पहल की थी, उसको और मजबूत बनाने के लिए 27 मार्च को गंगतोक में बैठक की जा रही है. गंगतोक के निम्तो भवन में होने जा रही बैठक में विनय तमांग के साथ जीटीए के वाइस चेयरमैन अनित थापा भी उपस्थित रहेंगे.
उम्मीद है कि बैठक के दौरान सिक्किम रेलवे मार्ग पर भी बात हो सकती है. इस बारे में पूछे जाने पर श्री तमांग ने कहा कि सिक्किम रेलवे मार्ग का 63 किलोमीटर हिस्सा जीटीए क्षेत्र में पड़ता है. अगर सुरंग बनाकर रेलवे मार्ग गुजारा जाये तो 43 किलोमीटर ही पड़ेगा. जीटीए ने रेलवे को जीटीए क्षेत्र में तीन भूमिगत रेलवे स्टेशन बनाने की मांग की थी, जिस पर रेलवे ने चार स्टेशन बनाने का भरोसा दिया है. इसके साथ ही जीटीए ने भूकम्प, पर्यावरण संबंधी चिंताओं को रेलवे के समक्ष रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें