Advertisement
रायगंज की स्वागता बनर्जी बनीं सर्वश्रेष्ठ लोकगायिक
रियलिटी शो ‘सारेगामा फोक सेरा कंठ’ की बनीं विजेता रायगंज. उत्तर बांग्ला चैनल पर आनेवाले रियलिटी शो ‘सारेगामा फोक सेरा कंठ’ में रायगंज के सुदर्शनपुर की रहने वाली स्वागता मुखर्जी ने नंबर एक लोक कलाकार का खिताब हासिल किया. शनिवार को शो के फाइनल का प्रसारण हुआ जिसमें ग्यारहवीं की छात्रा स्वागता सबसे आगे रही. […]
रियलिटी शो ‘सारेगामा फोक सेरा कंठ’ की बनीं विजेता
रायगंज. उत्तर बांग्ला चैनल पर आनेवाले रियलिटी शो ‘सारेगामा फोक सेरा कंठ’ में रायगंज के सुदर्शनपुर की रहने वाली स्वागता मुखर्जी ने नंबर एक लोक कलाकार का खिताब हासिल किया. शनिवार को शो के फाइनल का प्रसारण हुआ जिसमें ग्यारहवीं की छात्रा स्वागता सबसे आगे रही.
वह सुदर्शनपुर के द्वारिका प्रसाद उच्च विद्याचक्र स्कूल में पढ़ती है. उसकी सफलता से उसके स्कूल के साथ-साथ पूरे उत्तर दिनाजपुर जिले के लोग अभिभूत हैं.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बचपन से ही स्वागत संगीत जगत में एक के बाद एक सफलता को हासिल कर रही है. उसके पिता संजीत मुखर्जी स्कूल शिक्षक हैं और मां सोमा मुखर्जी गृहवधू हैं. वह चार साल की उम्र से ही संगीत की शिक्षा ले रही है. नौ साल की उम्र में ही उसने राज्य स्तरीय एक संगीत प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया था. उसने रायगंज के संगीत शिक्षकों के अलावा कोलकाता में भी संगीत की शिक्षा ली है. स्वागता को नजरूल गीति, रवीन्द्र संगीत और लोक गायकी में महारत हासिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement