21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली हाथी के हमले में वृद्ध ग्रामीण की हुई मौत

रात में आलू के खेत की कर रहा था रखवाली जंगल से अचानक निकला हाथियों का झुंड, एक ने उसे बनाया निशाना बांकुड़ा : जिले के पात्रसायर थाना अन्तर्गत काठालघाटी में बुधवार रात को हाथी के हमले में बलाई राय(65) की मौत हो गयी. वह काठालाटी का ही बाशिंदा था. घटना से गांव में आतंक […]

रात में आलू के खेत की कर रहा था रखवाली
जंगल से अचानक निकला हाथियों का झुंड, एक ने उसे बनाया निशाना
बांकुड़ा : जिले के पात्रसायर थाना अन्तर्गत काठालघाटी में बुधवार रात को हाथी के हमले में बलाई राय(65) की मौत हो गयी. वह काठालाटी का ही बाशिंदा था. घटना से गांव में आतंक है. पुलिस ने बताया िक बलाई रात में आलू के खेत में रखवाली कर रहा था. अचानक जंगल से हाथियों का झुंड निकलकर आया. एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे कर अंत्यपरीक्षण के लिये बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
वन विभाग के अधिकारियों, कर्मियों ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.घटना के कारण काठालघाटी के लोगों में आतंक व्याप्त है. उल्लेखनीय है िक इससे पहले सोमवार की रात को बेलियातोड़ थाना इलाके के व़ंदावनपुर रेंज इलाके में हाथी के हमले से चारूबाउरी नामक अधेड़ की मौत हो गई थी. बुधवार शाम को सोनामुखी में हाथी के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. हाथियों के लगातार हमले के बावजूद वन विभाग की तरफ़ से कोई कारगर कदम न उठाये जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
माध्यमिक परीक्षार्थी भी हाथियों के आक्रमण के कारण भयभीत है. उन्हें जंगल के रास्ते से ही परीक्षा केंद्र तक जाना होता है. वन विभाग का कहना है िक हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें