Advertisement
सिलीगुड़ी : माकपा के पूर्व सांसद एसपी लेप्चा का निधन
राजनीतिक हलकों में शोक की लहर माकपा कार्यालय में सबने दी श्रद्धांजलि सिलीगुड़ी : वरिष्ठ माकपा नेता तथा पूर्व सांसद एसपी लेप्चा का सोमवार तड़के निधन हो गया. वह 96 वर्ष के थे. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में उनकी चिकित्सा चल रही थी. वहीं […]
राजनीतिक हलकों में शोक की लहर
माकपा कार्यालय में सबने दी श्रद्धांजलि
सिलीगुड़ी : वरिष्ठ माकपा नेता तथा पूर्व सांसद एसपी लेप्चा का सोमवार तड़के निधन हो गया. वह 96 वर्ष के थे. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में उनकी चिकित्सा चल रही थी. वहीं उन्होंने आज अंतिम सांस ली. उनके निधन से सिलीगुड़ी सहित पूरे दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के राजनीतिक हलकों में शोक की लहर है. एसपी लेप्चा का पूरा नाम सांगोपांग लेप्चा है. लोग उन्हें एसपी लेप्चा के नाम से बुलाते थे. वह राज्यसभा तथा लोकसभा के सदस्य रहे. माकपा के वरिष्ठ नेताओं सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.
अस्पताल से श्री लेप्चा के शव को आज सुबह सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित माकपा कार्यालय लाया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. माकपा नेता तथा मेयर अशोक भट्टाचार्य सहित तमाम नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अशोक भट्टाचार्य ने श्री लेप्चा के निधन को माकपा के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
उन्होंने कहा कि एसपी लेप्चा चाय श्रमिक आंदोलन के साथ राजनीति में आये. उनके निधन से चाय श्रमिकों की हक की लड़ाई लड़ने वाला एक नेता चला गया. पिछले एक महीने के दौरान माकपा को दो बड़ी क्षति हुई है. पहले सीटू नेता अजीत सरकार का निधन हुआ और अब एसपी लेप्चा भी इस दुनिया में नहीं रहे. श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि एसपी लेप्चा उन पुराने नेताओं में शामिल थे जिन्होंने सिलीगुड़ी तथा पूरे उत्तर बंगाल में वामपंथी आंदोलन को बढ़ावा दिया.
उन्होंने भी माकपा के गठन में अहम भूमिका निभायी थी. श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में माकपा के गठन करने वाले अधिकांश पुराने नेता अब नहीं रहे. इस बीच, श्री लेप्चा के शव को माकपा कार्यालय में श्रद्धांजलि देने के बाद दार्जिलिंग रवाना कर दिया गया. वह मूल रूप से दार्जिलिंग के ही रहने वाले थे. वही उनके शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement