सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जंक्शन के सामने स्थित तेंजिंग नोरगे बस टर्मिनस के यात्री पड़ाव में एक लावारिश ट्रॉली बैग के देखे जाने से बम का अफवाह फैल गया. करीब तीन घंटे तक आतंक फैला रहा. सूचना पाते ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एसीपी) मानवेंद्र दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.
साथ ही सीआइडी की सिलीगुड़ी विंग, रेल की जीआरपी, आरपीएफ की टीम भी बम निरोधी दस्ते के साथ मौके पर पहुंची.
तकरीबन तीन घंटे तक चली गहन तफ्तीश के बाद बैग से मोबाइल फोन के एसेसिरीज (हेड फोन, चार्जर व अन्य), कैमरा स्टैंड व पुरुषों के कपड़े बरामद हुए. प्रत्यक्षदर्शी सिविक पुलिस की एक महिला कर्मी नूर नेहा बानु ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज भी बस टर्मिनस में यात्रियों की सुरक्षा के तहत सादे पोशाक में अपनी ड्यूटी पर थी. करीब 11 बजे अचानक यात्री पड़ाव में एक बैंगनी रंग की ट्रॉली बैग लावारिश पड़ी देखी.
काफी खोज-खबर ली, लेकिन उसके मालिक पता नहीं चला. हाथों हाथ ट्रैफिक पुलिस व अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया. एसीपी मानवेंद्र दास के अनुसार, जांच के दौरान बैग के भीतर से नेगेटिव एवं पॉजीटिव सिगAल मिलने से बक का संदेह हो रहा था. हुकिंग आदि करने के बाद संदेह दूर हुआ और बैग के भीतर से कुछ कपड़े एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानें बरामद हुई. उन्होंने कहा कि बैग से ऐसे कोई भी दस्तावेज या कागजात बरामद नहीं हुए. जिससे बैग के मालिक का पता चल सके.