टी बोर्ड आज से शुरू करेगा अभियान
Advertisement
चाय की गुणवत्ता खराब होने पर खैर नहीं
टी बोर्ड आज से शुरू करेगा अभियान सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी : सर्दी के मौसम में भी चाय की गुणवत्ता सही रहे इसको लेकर टी बोर्ड ने बॉटलिफ फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. कले से ही इस अभियान की शुरूआत की जायेगी. बरसात के बाद ठंड शुरू होते ही चाय की हरी पत्तियां […]
सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी : सर्दी के मौसम में भी चाय की गुणवत्ता सही रहे इसको लेकर टी बोर्ड ने बॉटलिफ फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. कले से ही इस अभियान की शुरूआत की जायेगी.
बरसात के बाद ठंड शुरू होते ही चाय की हरी पत्तियां नहीं निकलती हैं. इस कारण बॉटलिफ फैक्ट्रियों को भी बंद करने के लिए कहा जाता है. आरोप है कि पुरानी चाय पत्तियों के सहारे ही कुछ बॉटलिफ फैक्ट्रियों द्वारा चाय बनाने का काम जारी रहता है. इससे चाय की गुणवत्ता खराब होती है. इस बार भी 27 दिसंबर को प्रशासनिक स्तर पर कच्ची चायपत्ती के मूल्य को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गयी एवं फैक्ट्रियों को बंद रखने का फैसला लिया गया.
हांलाकि इस बैठक में बॉटलिफ फैक्ट्रियों के मालिक अनुपस्थित रहे. इससे ही जाहिर हो गया था कि बॉटलिफ फैक्ट्रियों के मालिक चाय उत्पादन बंद रखना नहीं चाहते. पाबंदी के बावजूद बॉटलिफ फैक्ट्रियों को बंद नहीं किया गया है. 3 जनवरी से चाय की गुणवत्ता की जांच के लिए टी बोर्ड की ओर से बॉटलिफ फैक्ट्रियों में छापेमारी की जायेगी.
छोटे बागान मालिकों के संगठन खुदरा चासी समिति की ओर से बॉटलिफ फैक्ट्रियों के मालिकों पर चाय की गुणवत्ता को लेकर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया गया है. दूसरी ओर बॉटलिफ फैक्ट्रियों के मालिक इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं. बॉटलिफ फैक्ट्रियों के मालिकों के संगठन की ओर से सतीश मित्रुका का कहना है कि अच्छी गुणवत्ता वाले कच्ची चाय पत्तियां मिलने के कारण 40 बॉटलिफ फैक्ट्रियों को चालु रखा गया है.
अगर चायपत्ती की गुणवत्ता खराब निकलती है तो वे फैक्ट्रियों बंद कर देंगे.इधर,सूत्रों ने आगे बताया है कि टी बोर्ड की ओर से चाय की गुणवत्ता जांच के लिए कल से अभियान शुरू करने की जानकारी बॉटलिफ फैक्ट्रियों के मालिकों को दे दी गयी है. यह भी बता दिया गया है कि चाय की गुणवत्ता खराब निकलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement