Advertisement
निराश लौटीं पिकनिक पार्टियां
सेवक, सालूगाड़ा, शिवखोला व कालीझोरा में उमड़ा हुजूम सिलीगुड़ी : महानंदा बैरेज व गाजलडोबा में पिकनिक मनाने की पाबंदी लगायी गयी, लेकिन इसका प्रचार ठीक तरह से नहीं किया गया. इसकी वजह से 31 दिसंबर को वन भोज के लिए निकले कई दलों का मजा किरकिरा हो गया. सारी तैयारी कर 31 दिसंबर व रविवार […]
सेवक, सालूगाड़ा, शिवखोला व कालीझोरा में उमड़ा हुजूम
सिलीगुड़ी : महानंदा बैरेज व गाजलडोबा में पिकनिक मनाने की पाबंदी लगायी गयी, लेकिन इसका प्रचार ठीक तरह से नहीं किया गया. इसकी वजह से 31 दिसंबर को वन भोज के लिए निकले कई दलों का मजा किरकिरा हो गया. सारी तैयारी कर 31 दिसंबर व रविवार का पूरा दिन तीस्ता के किनारे या महानंदा बैरेज के आसपास बिताने को इच्छुक लोगों को अन्यत्र जाना पड़ा. कोई बागडोगरा तो कोई नक्सलबाड़ी के टिपूखोला की ओर बढ़ गया.
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 31 दिसंबर को वन भोज (पिकनिक) मनाने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी स्थित महानंदा बैरेज के निकट पिकनिक मनाने का काफी अच्छा स्थान है. महानंदा बैरेज से निकलता पानी व नदी का किनारा प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. इसके अतिरिक्त तिस्ता नदी की धारा व जंगल के साथ का मनोरम दृश्य गाजलडोबा में देखने को मिलता है. प्रत्येक वर्ष इन दोनों स्थान पर पिकनिक मनाने के लिए काफी लोग उमड़ते हैं. लेकिन इस बार इन दोनों स्थान पर पिकनिक मनाने की मनाही प्रशासन की ओर से की गयी है. यहां काफी प्रवासी पक्षी आते हैं.
पिकनिक की वजह से उन पक्षियों को काफी परेशानी होती है. इस वजह से प्रशासन ने निषेध जारी किया है. बड़ी गाड़ियों को लेकर यहां प्रवेश, आग जलाकर खाना बनाना व साउंड सिस्टम के साथ यहां शोर-गुल कर पिकनिक मनाने की निषेधाज्ञा जारी की गयी है. पैदल या दुपहिया वाहन के साथ यहां घूमने पर कोई रोक नहीं है.
रविवार को यहां पिकनिक मनाने के लिए काई दल पहुंचे लेकिन तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें निषेध की जानकारी देकर लौटा दिया. निषेध का फरमान सुनते ही पिकनिक पार्टियों का मन किरकिरा हो गया. उन्हें बैरेज के दूसरे तरफ पिकनिक मनाने को कहा गया लेकिन एशियन हाइवे महासड़क का काम जारी होने की वजह से वहां ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से वहां पिकनिक के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है. वहां तक जाने के लिए रास्ता भी ठीक नहीं है.
स्थान को उपयुक्त न देखकर पिकनिक पार्टियां लौट गयी. कई दल बागडोगरा चाय बागान तो कोई नक्सलबाड़ी के टिपूखोला तो कोई यू-टर्न लेकर दूधिया की ओर रवाना हो गये. रविवार को ऑप्टोपिक नामक एक पर्यावरण प्रेमी संस्था की ओर से महानंदा बैरेज इलाके में सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में फांसीदेवा के बीडीओ प्रणय मजूमदार, फांसीदेवा थाने के ओसी संजय दास, ग्राम पंचायत सदस्य लाल दास सहित संगठन के अन्य सदस्य शामिल हुए.
सिलीगुड़ी के आसपास अन्य भी पिकनिक स्पॉट हैं. सालूगाड़ा, कालिझोरा, दूधिया, शिवखोला आदि प्राकृतिक सौंदर्य से भरे मनोरम स्थान हैं. इन स्थानों पर पिकनिक मनानेवालों की भीड़ देखी गयी. पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों की सुरक्षा में पुलिस की भी कड़ी निगरानी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement