सभा में काजी पांडे के अलावा तृणमूल ब्लॉक सचिव विनोद कुजूर, अब्दुल रज्जाक, तृणमूल युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नार्जिनरी, छात्र नेता प्रवीण सिंह झा, उत्तम साह, रंजीत साह, महावीर प्रसाद, पपाई विश्वास एवं महिला कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति थी. इसमें पंचायत चुनाव की रणनीति बनायी गयी.
सभा को सम्बोधित करते हुए काजी पांडे ने आनवाले पंचायत चुनाव में इलाके के विकास के लिए अपना मनपसंद उम्मीदवार खोजकर भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा साल में एक बार खिलनेवाला फूल है. उन्होंने भाजपा से दूरी बनाये रखने का पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता से आह्वान किया. उनके अलावा विनोद कुजूर, प्रकाश नार्जिनरी एवं अन्य नेताओं ने भी जनसभा को सम्बोधित किया.