21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने बनायी पंचायत चुनाव की रणनीति

नागराकाटा. तृणमूल कांग्रेस लुकसान अंचल कमेटी की जनसभा लुकसान मोड़ में हुई. इस दौरान लुकसान भाजपा के दो कार्यकर्ता ललन प्रसाद और धनजी प्रसाद ने तृणमूल का दामन थामा. अंचल अध्यक्ष काजी पांडे ने दोनों को पार्टी का झंडा देकर उनका पार्टी में स्वागत किया. सभा में काजी पांडे के अलावा तृणमूल ब्लॉक सचिव विनोद […]

नागराकाटा. तृणमूल कांग्रेस लुकसान अंचल कमेटी की जनसभा लुकसान मोड़ में हुई. इस दौरान लुकसान भाजपा के दो कार्यकर्ता ललन प्रसाद और धनजी प्रसाद ने तृणमूल का दामन थामा. अंचल अध्यक्ष काजी पांडे ने दोनों को पार्टी का झंडा देकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

सभा में काजी पांडे के अलावा तृणमूल ब्लॉक सचिव विनोद कुजूर, अब्दुल रज्जाक, तृणमूल युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नार्जिनरी, छात्र नेता प्रवीण सिंह झा, उत्तम साह, रंजीत साह, महावीर प्रसाद, पपाई विश्वास एवं महिला कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति थी. इसमें पंचायत चुनाव की रणनीति बनायी गयी.


सभा को सम्बोधित करते हुए काजी पांडे ने आनवाले पंचायत चुनाव में इलाके के विकास के लिए अपना मनपसंद उम्मीदवार खोजकर भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा साल में एक बार खिलनेवाला फूल है. उन्होंने भाजपा से दूरी बनाये रखने का पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता से आह्वान किया. उनके अलावा विनोद कुजूर, प्रकाश नार्जिनरी एवं अन्य नेताओं ने भी जनसभा को सम्बोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें