आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की पूर्व मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) व सीपीआई की पूर्व पार्षद मंजू प्रसाद के पति व आरा डंगाल निवासी अभिजीत दासगुप्ता (राजा) का निधन रविवार की दोपहर विवेकानंद सरणी स्थित एचएलजी अस्पताल में हो गया. वह 55 वर्ष के थे और किडनी रोग से ग्रसित थे. अपने पीछे पत्नी मंजू प्रसाद तथा 13 वर्षीया पुत्री को छोड़ गये है.
उनके निधन की सूचना मिलते ही वाममोरचा के नेता, कर्मी व शुभचिंतक पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. उनके पार्थिव शरीर को मुखागिA उनकी पुत्री ने दोमुहानी श्मशान घाट पर दी. सीपीआई के वर्दवान जिला सचिव व पूर्व सांसद आरसी सिंह, पूर्व उपमेयर सह पार्षद विनोद सिंह, पूर्व उपमेयर मानिक मालाकार, अशोक सामंत, देवाशीष बागची, डॉ अरूण पांडेय व इंद्रानी बागची पहुंचे. सभी ने उनके पार्थिव शव पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि वे शुरू से ही वामपंथ की राजनीति से जुड़े रहे थे. भाकपा के जिला सचिव श्री सिंह ने कहा कि उनके निधन से स्थानीय स्तर पर वाममोरचा के संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है. इस समय पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ है.