21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम विवाह कर झमेले में फंसी चंद्रिमा, नन्ही बच्ची के साथ दर-दर भटक रही, कहा रिश्ते में भतीजी के साथ गायब हुआ पति

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन वार्ड नंबर 33 के देशबंधुपाड़ा की रहनेवाली चंद्रिमा दास इन दिनों अपने पति देवाशीष दास की तालाश में दर-दर भटक रही है. तीन महीने से उसके पति का कोई अता-पता नहीं है. आठ माह की नन्ही बच्ची को लेकर चंद्रिमा का जीना दूभर हो गया है. थाने में पति […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन वार्ड नंबर 33 के देशबंधुपाड़ा की रहनेवाली चंद्रिमा दास इन दिनों अपने पति देवाशीष दास की तालाश में दर-दर भटक रही है. तीन महीने से उसके पति का कोई अता-पता नहीं है. आठ माह की नन्ही बच्ची को लेकर चंद्रिमा का जीना दूभर हो गया है. थाने में पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ है. ऊपर से एक नये खुलासे से चंद्रिमा के होश उड़े हुए हैं. चंद्रिमा ने स्वयं बताया कि जिस दिन से उसका पति देवाशीष दास लापता है, उसी दिन से उसके दूर की भतीजी दीया भद्र का भी कोई अता-पता नहीं है. आरोप है कि दोनों एक साथ ही फरार हुए हैं.

चंद्रिमा बुधवार को सिलीगुड़ी जर्निलिस्ट क्लब में अपनी मां तथा दीदी के साथ संवाददाताओं से बातचीत कर रही थी. उसने बताया कि 2013 में देवाशीष दास के साथ उसकी शादी हुई थी. देवाशीष का घर भी देशबंधु पाड़ा में ही है. दोनों के बीच काफी दिनों तक प्रेम संबंध रहा और उसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि बाद में सामाजिक मान्यता के अनुसार भी दोनों ने शादी की. कोर्ट में इसकी रजिस्ट्री भी करायी गयी है. तब उसने अपने घर परिवार को लेकर काफी सपने देखे थे, लेकिन यह सपना तीन साल के अंदर ही चकनाचूर हो गया.

चंद्रिमा ने बताया कि इस साल 24 अगस्त को उसका पति देवाशीष दास अचानक लापता हो गया. कई दिनों तक उसकी तलाश की गयी, फिर भी कोई पता नहीं चला. उसके मोबाइल नंबर तक बंद आ रहे हैं. काफी तलाशने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने में मिसिंग डायरी करायी. चंद्रिमा का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई मदद नहीं कर रही है. पति का पता करने के लिए वह कई बार थाने का चक्कर काट चुकी है. उसके बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ. कुछ महीने पहले ही पता चला है कि जलपाईगुड़ी की रहनेवाली एक लड़की दीया भद्र भी उसी दिन से गायब है, जिस दिन से उसका पति लापता है. दिया भद्र रिश्ते में उसके पति की दूर की भतीजी लगती है. दीया के पिता जलपाईगुड़ी थाने में ही ट्रैफिक विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. चंद्रिमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति ने दीया के साथ ही फरार होकर कहीं शादी रचा ली है.
दोनों पति पत्नी बनकर कहीं रह रहे हैं. ससुराल वालों को भी इसकी पूरी जानकारी है. वह कई बार अपने ससुराल में पति के लापता होने को लेकर बातचीत कर चुकी है परंतु कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. उसने ससुराल वालों पर भी पति संबंधित जानकारी दबाने का आरोप लगाया.
अब खाना-खर्चा जुटाना हुआ मुश्किल
चंद्रिमा ने कहा कि वह अपनी आठ महीनें की बच्ची के साथ मायके में रह रही है. घर परिवार चलाने में अब काफी परेशानी हो रही है. पुलिस सही से इस मामले की जांच करे तो उसके पति की जानकारी मिल सकती है. दरअसल पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है. वह सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी गौरव लाल से भी मदद की गुहार लगा चुकी है. तब श्री लाल ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाई का भरोसा दिया था. उसके बाद भी पुलिस चुप्पी साधे बैठी है. उसने स्थानीय वार्ड पार्षद असीम साहा से भी मदद की गुहार लगाई थी. वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. चंद्रिमा ने आगे बताया कि वह प्रेम विवाह कर एक तरह से फंस गई है. माता- पिता के मना करने के बाद भी वह देवाशीष के चक्कर में पड़ गई थी. सिलीगुड़ी में देवाशीष पेशे से मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव का काम करता था. चंद्रिमा तथा उसके परिवार ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर देवाशीष दास को तत्काल खोज निकालने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें