27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में बेगराज ग्रुप के एक दर्जन ठिकानों पर आयकर का छापा

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के प्रतिष्ठित बिल्डर बेगराज ग्रुप के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर के छापे से पूरे शहर के कारोबारियों में खलबली मच गयी. बेगराज ग्रुप के सभी आवासों, दफ्तरों, प्रतिष्ठानों, मॉल व प्रोजेक्ट साइटों पर विभागीय अधिकारियों की दिनभर छापामारी चली. स्व. बेगराज मित्तल के देहावसान के बाद नरेश मित्तल इन दिनों […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के प्रतिष्ठित बिल्डर बेगराज ग्रुप के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर के छापे से पूरे शहर के कारोबारियों में खलबली मच गयी. बेगराज ग्रुप के सभी आवासों, दफ्तरों, प्रतिष्ठानों, मॉल व प्रोजेक्ट साइटों पर विभागीय अधिकारियों की दिनभर छापामारी चली. स्व. बेगराज मित्तल के देहावसान के बाद नरेश मित्तल इन दिनों उनके पूरे साम्राज्य को संभाल रहे हैं. रेड को लेकर श्री मित्तल का पूरा परिवार, रिश्तेदार, शुभचिंतक व परिचित हर कोई काफी आतंकित है.

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरेश मित्तल रीयल एस्टेट के कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारी हैं. श्री मित्तल के आठ नंबर वार्ड के खालपाड़ा के नेहरू रोड स्थित मकान, सेवक रोड के थर्ड माईल स्थित मकान, सालुगाड़ा के जीवनदीप बिल्डिंग स्थित दफ्तर, वेगा सर्कल मॉल, कॉसमॉस मॉल, माटीगाड़ा में प्रोजेक्ट, माटीगाड़ा स्थित उत्तरायण टाउनशिप में एक बड़े प्रोजेक्ट ‘लुमिना’ रीयल एस्टेट पर भी छापामारी की गयी. इसके साथ ही कोलकाता तथा सिक्किम में भी बेगराज ग्रुप के ठिकानों पर छापामारी की गयी है.

आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 130 सदस्यों की एक टीम ने आज श्री मित्तल के कारोबार से जुड़े हरेक जगह के अलावा उनके निजी मकान पर भी छापामारी है.इन अधिकारियों की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाला है. इसके अलावा इनके कारोबार से जुड़े अहम दस्तावेजों की तलाश भी की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि श्री मित्तल व उनके सहयोगियों से गहन पूछताछ भी की जा रही है.

खबर लिखे जाने तक रेड जारी था. हालांकि विभागीय अधिकारी इस बाबत कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. दिनभर चले रेड को लेकर आज सिलीगुड़ी के कारोबारी जहां काफी सहमे हुए हैं वहीं, कारोबारियों के बीच दिनभर इसी की चर्चा रही. रेड को लेकर कारोबारी आपस में ही तरह-तरह का कयास लगा रहे हैं. साथ ही तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें