लेकिन आर्थिक समस्या के कारण पार्क का काम बीच में रुक गया. पंचायत समिति पर तृणमूल कांग्रेस के कब्जे के बाद राज्य पर्यटन विभाग के आर्थिक सहयोग से पार्क का निर्माण कार्य सम्पन्न किया गया. इन सब में पूरे सात साल समय लग गया. धुपगुड़ी पंचायत समिति के इंजीनियर पिनाकी रंजन सरकार ने बताया कि यह पार्क पहाड़ व नदी के बीच मनोरम प्राकृतिक वातावरण में बनाया गया है.
Advertisement
नदी-पार्क से घिरा ईको पार्क जल्द होगा चालू
चामुर्ची: पर्यटकों के लिए डुआर्स के पर्यटन मानचित्र में एक नया नाम जुड़ने जा रहा है. पहाड़ व नदी से घिरे चामुर्ची ईको पार्क जल्द ही चालू होने जा रहा है. पिछले दिनों ही नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न कर कोलकाता की एक पर्यटन संस्था के हाथों इसका दायित्व सौंप दिया गया है. अगले पांच सालों तक […]
चामुर्ची: पर्यटकों के लिए डुआर्स के पर्यटन मानचित्र में एक नया नाम जुड़ने जा रहा है. पहाड़ व नदी से घिरे चामुर्ची ईको पार्क जल्द ही चालू होने जा रहा है. पिछले दिनों ही नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न कर कोलकाता की एक पर्यटन संस्था के हाथों इसका दायित्व सौंप दिया गया है. अगले पांच सालों तक वह संस्था पार्क का संचालन करेगी. यह जानकारी धूपगुड़ी पंचायत समिति सूत्रों से मिली है.
सूत्रों के अनुसार, तीसरे चरण में लगभग 35 लाख रुपये में हुई नीलामी में पांच सालों के लिए कोलकाता की पर्यटन संस्था को पार्क का दायित्व मिला है. जल्द ही पार्क इस संस्था को सौंप दिया जायेगा. इस साल फरवरी महीने में पहली एवं सितम्बर महीने में दूसरे चरण की नीलामी आयोजित की गयी थी. दोनों चरणों की नीलामी किसी न किसी कारण से विफल होने के कारण तीसरे चरण की नीलामी आयोजित की गयी. जानकारी मिली है कि धूपगुड़ी पंचायत समिति में सीपीएम संचालित बोर्ड रहने के दौरान ही पार्क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.
पर्यटकों को आकर्षित करेगा ईको पार्क
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस पार्क के चालू हो जाने से पर्यटक इसकी ओर आकर्षित होंगे. पार्क में पर्यटकों के मनोरंजन व सुविधाओं के इंतजाम किये जायेंगे. पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा.
चामुर्ची निवासी खुश
एक ओर भूटान का पहाड़ है तो दूसरी ओर भारत की नदी बह रही है. पर्यटन संस्था भी पार्क का दायित्व पाकर बेहद खुश है. अधिकारियों का कहना है कि कोलकाता से डुआर्स आये पर्यटकों को इसका प्राकृतिक दृश्य आकर्षित करेगा. इधर, सात साल बाद आखिरकार पार्क खुलने से चामुर्ची निवासी भी बेहद खुश है. उन्हें उम्मीद है कि इससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement