24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में यात्रियों की संख्या 10 लाख के पार

सिलीगुड़ी. बीते छह महीने में बागडोगरा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले विमान यात्रियों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गयी है. वर्ष के अंत तक यात्रियों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार करने की संभावना है. तीन महीने से अधिक समय तक चले अलग राज्य गोरखैलैंड आंदोलन के बाद भी बागडोगरा एयरपोर्ट […]

सिलीगुड़ी. बीते छह महीने में बागडोगरा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले विमान यात्रियों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गयी है. वर्ष के अंत तक यात्रियों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार करने की संभावना है. तीन महीने से अधिक समय तक चले अलग राज्य गोरखैलैंड आंदोलन के बाद भी बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में इस कदर उछाल से विभागीय अधिकारी भी गदगद हैं.हांलाकि यह भी माना जा रहा है कि रेल सेवा बाधित रहने के कारण ही यात्रियों की संख्या में यह उछाल आयी है.उल्लेखनीय है पिछला छह महीना उत्तर बंगाल के लिए काफी दुखदायी था.

करीब चार महीना पहले भाषाई विवाद को लेकर पहाड़ का माहौल गर्म होने लगा. इस विवाद ने अचानक अलग राज्य गोरखालैंड का रूख लेकर पहाड़ की स्थिति को ही बदल दिया. पूरे 105 दिन दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र बंद रहा. पहाड़ के पर्यटन व्यवसाय को मानो दीमक लग गयी. बेमियादी बंद के दौरान पहाड़ पर घट रही हिंसक घटनाओं की वजह से पर्यटकों ने मुंह मोड़ लिया. यह अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि बीते अगस्त महीने में हुयी भारी बारिश ने पूरे उत्तर बंगार पर कहर बरपाया. भारी बारिश की वजह से बाढ़ ने काफी तांडव मचाया. बाढ़ के पानी में रेलवे ट्रेक व सड़क मार्ग बह गये. कई रेलवे ब्रिज व सड़क मार्ग पर बने पुल बह गये. देश के विभिन्न भागों के साथ उत्तर बंगाल का रेल व सड़क संपर्क टूट गया था. करीब एक महीने बाद रेलवे परिसेवा सामान्य हुयी. पहाड़ के गोरखालैंड आंदोलन ने जहां एक ओर पर्यटकों को दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के विमुख कर दिया वहीं उत्तर बंगाल में आयी बाढ़ ने हवाई यात्रा को शिखर पर पहुंचा दिया.

रेल संपर्क बाधित रहने के दौरान बागडोगरा से कोलकाता, दिल्ली व देश के विभिन्न भागों को जाने वाली विमान यात्रा सातवें आसमान पर थी. यात्रियों की संख्या में अचानक उछाल देखकर विमान किराया काफी मंहगा हो गया था. ऐसा माना जा रहा है कि बाढ़ की वजह से रेल परिसेवा लंबे समय तक बाधित रहने की वजह से विमान यात्रियों की संख्या में इस कदर इजाफा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार बीते अप्रैल से सिंतबर महीने तक बागडोगरा एयरपोर्ट से आने-जाने वाले विमान यात्रियों की संख्या 10 लाख 65 हजार 15 के पार पहुंच गयी है. जबकि बीते वर्ष 2016 में अप्रैल से सिंतबर महीने के बीच बागडोगरा एयरपोर्ट से मात्र 6 लाख 55 हजार 713 यात्रियों ने यात्रा की थी.

सिर्फ सितंबर महीने की बात की जाए तो वर्ष 2016 के सितंबर महीने में यात्रियों की संख्या 1 लाख 7 हजार 139 थी. जबकि इस वर्ष सितंबर महीने में बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या 1 लाख 45 हजार 792 रही. बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने बताया कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या इस कदर बढ़ रही है उससे वर्ष के अंत तक यात्रियों की संख्या 20 लाख के पार पहुंचने की संभावना प्रबल है. आंकड़ो पर ध्यान दिया जाए तो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 62 प्रतिशत के दर से यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुयी है. जबकि पिछले वर्ष की तुलना में सिर्फ सितंबर महीने में 36 प्रतिशत की दर से यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें