27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों में बांटे जायेंगे नये वस्त्र : मंत्री

मालदा . तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मालदा के बाढ़ पीड़ितों के लिए ट्रकों से नये कपड़े भेजे हैं. यह बात राज्य के परिवहन मंत्री व राज्य तृणमूल कांग्रेस के मालदा के पर्यवेक्षक शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कही. उन्होंने गुरुवार सुबह जिले के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पार्टी […]

मालदा . तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मालदा के बाढ़ पीड़ितों के लिए ट्रकों से नये कपड़े भेजे हैं. यह बात राज्य के परिवहन मंत्री व राज्य तृणमूल कांग्रेस के मालदा के पर्यवेक्षक शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कही. उन्होंने गुरुवार सुबह जिले के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ने बाढ़ पीड़ितों के लिए नये कपड़े भेजे हैं. ये वस्त्र क्षेत्र के पार्टी नेता व कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर बांटेंगे. खासकर उत्तर मालदा में बाढ़ से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. उत्तर मालदा में अधिक से अधिक कपड़े बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचें, इस संबंध में उन्होंने नेताओं को अवगत कराया.

मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संवेदनशील हैं इसलिए पानी में उतरकर उन्होंने बाढ़ की हालत का जायजा लीं, अन्य राज्यों की मंत्रियों की तरह हेलिकाप्टर से बाढ़ का जायजा नहीं लीं. पार्टी की ओर से उन्होंने एक ट्रक कपड़े बाढ़ पीड़ितों के लिए मालदा में भेजा है. यह कपड़े बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को हाथों-हाथ मिले इसके लिए पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया गया है. ग्रामीण इलाके के नेता वा कार्यकर्ताओं की मदद से ये वस्त्र बांटे जाएंगे. शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि मालदा में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. खेती से लेकर कच्चे मकानों को भी भारी नुकसान हुआ है. यह मुद्दा राज्य सरकार देख रही है. चूंकि यह पार्टी का कार्यक्रम है इसलिए वस्त्र वितरण के बाहर कुछ कहा नहीं जा सकता है. बाकी मदद राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी.

बुधवार रात एवं गुरुवार सुबह को पुराना मालदा इलाके के एक निजी होटल मं पार्टी के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन, दो पूर्व मंत्री कृष्णेंदु नारायण चौधरी, सवित्री मित्र, इंग्लिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक निहार रंजन घोष, वाइस चेयरमैन बाबला सरकार समेत कई नेताओं को लेकर मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने एक बैठक की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में नगरपालिका के जलकर समेत कई विषय को लेकर चर्चा के दौरान मंत्री शुभेंदु अधिकारी के सामने ही विवाद में उलझ गये पूर्व मंत्री व वर्तमान चेयरमैन. यह स्थिति देखकर शुभेंदु अधिकारी नाराज हो गये. मंत्री ने प्रत्येक नेताओं को स्पष्ट कर दिया कि पार्टी में किसी प्रकार के झगड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गांव व शहर के नेता व कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर काम करना होगा. संगठन को मजबूत बनाने पर और जोर डालना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें