27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग : नवंबर तक रिहा हो जायेंगे जेल में बंद समर्थक : विनय तमांग

दावा. उत्तरकन्या में बैठक के बाद पहाड़ की स्थिति हो रही है सामान्य अभी तक 119 मोर्चा समर्थकों की गिरफ्तारी शुक्रवार से शुरू हो गया रिहाई का सिलसिला जीटीए कर्मचारियों का कोई वेतन नहीं कटेगा दार्जिलिंग. पिछले दिनों आंदोलन के दौरान पकड़े गये सभी मोर्चा समर्थकों के नवंबर महीने तक रिहा होने की उम्मीद गोजमुमो […]

दावा. उत्तरकन्या में बैठक के बाद पहाड़ की स्थिति हो रही है सामान्य
अभी तक 119 मोर्चा समर्थकों की गिरफ्तारी
शुक्रवार से शुरू हो गया रिहाई का सिलसिला
जीटीए कर्मचारियों का कोई वेतन नहीं कटेगा
दार्जिलिंग. पिछले दिनों आंदोलन के दौरान पकड़े गये सभी मोर्चा समर्थकों के नवंबर महीने तक रिहा होने की उम्मीद गोजमुमो के बागी नेता विनय तमांग ने जतायी है. अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री तमांग ने कहा कि पुलिस ने अभी तक 119 गोरखालैंड समर्थकों को गिरफ्तार किया है. इसमें से चार शुक्रवार को जेल से बाहर आ चुके हैं. शनिवार को भी पांच समर्थकों के रिहा होने की उम्मीद है. इसी तरह से नवंबर महीने तक सभी गोरखालैंड समर्थक रिहा हो जायेंगे.
श्री तमांग ने कहा कि 12 सितंबर की उत्तरकन्या बैठक के बाद पहाड़ की स्थिति सामान्य होनी शुरू हो गयी है. गाड़ियों की आवाजाही बढ़ी है. सरकारी कार्यालयों, जीटीए कार्यालयों में कर्मचारी की हाजिरी है. जीटीए कर्मचारी सरकार द्वारा जारी पत्र को ध्यान से पढ़े बगैर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
जीटीए कर्मचारियों को चार महीने का वेतन एरियर के रूप में मिलेगा. इस बारे में कुछ दिनों की भीतर सरकार दूसरा आदेश पत्र जारी करेगी. इसी तरह कर्मचारियों के सर्विस ब्रेक की जो बात कही जा रही है, वैसा नहीं होगा. इस बारे में सरकार आदेश पत्र जारी करेगी. उल्लेखनीय है कि जीटीए कर्मचारियों ने चार महीने के मासिक वेतन के पूरे भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार की दोपहर से कार्यालय जाना छोड़ दिया है.
श्री तमांग ने दशहरा से पहले दार्जिलिंग में जनसभा करने का संकेत देते हुए, दशहरा से पहले ही दिल्ली जाने का संकेत दिया.
सड़क पर उतर गोरखालैंड हासिल करने का आह्वान
प्रकाश गुरुंग ने गोजमुमो केंद्रीय कार्यालय की ओर से जारी किया बयान
विनय तमांग व अनित थापा को बताया सरकार का पिट्ठू
गोजमुमो के विमल गुरुंग गुट ने विनय तमांग और अनित थापा को राज्य सरकार का पिट्ठू करार देते हुए जनता से बेमियादी बंद जारी रखने का आह्वान किया है.
शनिवार को गोजमुमो के युवा मोरचा के अध्यक्ष प्रकाश गुरुंग ने गोजमुमो के केंद्रीय कार्यालय के लेटर पैड पर प्रेस बयान जारी कर राज्य सरकार के साथ ही मोर्चा के बागी नेताओं विनय तमांग और अनित थापा पर जमकर निशाना साधा. बयान में कहा गया है कि पहाड़ पर बंद जारी रहेगा या नहीं, इसका फैसला पहाड़ के राजनैतिक दल करेंगे, न कि राज्य सरकार और उनके समर्थक.प्रकाश गुरुंग ने कहा कि 12 सितंबर की सर्वदलीय वार्ता में पहाड़ की जनता को कुछ नहीं मिला. 90 रोज के त्याग व बलिदान का पुरस्कार जीटीए कर्मचारियों को एक माह के अग्रिम वेतन के रूप में मिला है, तो बाकी के दो माह के वेतन कहां गया? उन्होंने कहा कि अनित थापा व विनय तमांग ने मिलकर इन कर्मचारियों के तीन माह का वेतन राज्य सरकार से पेशगी में लिया है. इसलिए दोनों सरकार के सुर में सुर मिला रहे हैं. उन्होंने कहा, आज विनय तमांग चाय श्रमिकों के बोनस की आवाज उठा रहे हैं जिसका कोई औचित्य नहीं है.
बोनस का हक वर्ष 2016-17 के दौरान हुई वार्ता के आधार पर श्रमिकों का कानूनी अधिकार है जिसे मुख्यमंत्री खारिज नहीं कर सकतीं. न्यूनतम मजदूरी के लिये चाय श्रमिक 2014 से आंदोलनरत हैं. इसके लिए न्यूनतम मजदूरी उपसमिति गठित हो चुकी है. एक अप्रैल 2018 से बंगाल सरकार चाय श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने के लिये बाध्य है. उन्होंने कहा कि पहाड़ की जनता और विद्यार्थियों ने 90 दिनों तक अपना कीमत वक्त गंवाया है, आंदोलन किया है. मजदूर आधा पेट खाकर आंदोलन में शामिल हुए हैं.
प्रकाश गुरुंग ने स्पष्ट किया कि हम लोगों के खिलाफ साजिश कर झूठे मामले दर्ज किये गये हैं. इन मामलों को वापस लेने का अधिकार विनय तमांग और अनित थापा को किसने दिया है? जनता ने यह आंदोलन इंटरनेट व टीवी चैनल के लिए नहीं किया है. यह सभी को मालूम है. उन्होंने जनता से आंदोलन को तब तक जारी रखने की अपील की है जब तक कि गोरखालैंड मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता तय नहीं होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें