Advertisement
बोनस से बचने को दिया नुकसान का हिसाब
जलपाईगुड़ी : नुकसान का हिसाब देकर जलपाईगुड़ी जिले के लघु चाय बागानों के मालिक पूजा बोनस की जगह श्रमिकों के सामने अनुदान (एक्स ग्रेशिया) का प्रस्ताव रखने जा रहे हैं. पिछली पूजा में लघु चाय बागानों में कार्यरत चाय श्रमिकों को पूजा में 16 फीसद दर से बोनस मिला था. इस बीच इस मुद्दे को […]
जलपाईगुड़ी : नुकसान का हिसाब देकर जलपाईगुड़ी जिले के लघु चाय बागानों के मालिक पूजा बोनस की जगह श्रमिकों के सामने अनुदान (एक्स ग्रेशिया) का प्रस्ताव रखने जा रहे हैं. पिछली पूजा में लघु चाय बागानों में कार्यरत चाय श्रमिकों को पूजा में 16 फीसद दर से बोनस मिला था. इस बीच इस मुद्दे को चाय परिषद की नजर में लाया गया है.
जलपाईगुड़ी जिला लघु चाय किसान समिति के महासचिव विजय गोपाल चक्रवर्ती ने बताया कि गत मई महीने से कच्चे पत्तों के झड़ जाने से उत्पादन लागत को निकालने के लिए इन्हें परेशान होना पड़ता है. लघु चाय किसानों की शिकायत है कि वे साजिश के शिकार हुए हैं. जहां चाय परिषद ने कच्चा पत्ता के लिए 13 रुपये प्रति किग्रा की दर निर्धारित की है, वहीं बॉटलीफ कारखाने छह से सात रुपये की दर पर भुगतान कर रहे हैं.
इस स्थिति में लघु चाय बागान श्रमिकों को पूजा में किस तरह से बोनस देंगे, इसे लेकर चाय किसान समिति के सदस्य चिंता में हैं. विजय गोपाल चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले वर्ष बागानों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब नहीं थी, जिस वजह से 16 फीसद दर से करीब 15 हजार श्रमिकों को इनलोगों ने बोनस दिया था. इसबार स्थिति पिछली बार से भी खराब होने की वजह से अगले सप्ताह श्रमिक पक्ष के साथ बैठक में बोनस की जगह अनुदान का प्रस्ताव रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement