वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर गौ रक्षा हेतु कठोर कानून भी पास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो. श्री ब्रह्मचारी ने ये बातें पश्चिम बंगाल व बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के साथ राजभवन में मुलाकात के बाद कहीं. श्री ब्रह्मचारी के साथ स्वामी सहजानंद सरस्वती सामाजिक न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, निर्मल अग्रवाल तथा आकर्ष अग्रवाल ने भी मुलाकात की.
स्वामी सहजानंद सरस्वती सामाजिक न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की पहल से ही 1400 वर्ष पुरानी अनैतिक मान्यता से देश की मुस्लिम बहनों को मुक्ति मिली है. कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों ने देश को धर्म के आधार पर बांटने की राजनीति की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अपनी खोयी प्रतिष्ठा का प्राप्त किया है. इसकी जानकारी स्वामी सहजानंद सरस्वती सामाजिक न्याय मंच के प्रवक्ता अंकुर तिवारी ने एक प्रेस बयान जारी कर दी.