Advertisement
बालूरघाट : ऑटो चालक ने अस्पताल को दी व्हील चेयर
बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नहीं थी व्हील चेयर विकलांग मरीजों को हो रही थी भारी परेशानी बालुरघाट : दसमंजिला बालूरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में वहीलचेयर नहीं होने का मामला हाल में सामने आया था. इसे लेकर सांसद तथा जिला रोगी कल्याण समिति की चेयरमैन अर्पिता घोष ने बालूरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रबंधन को फटकार […]
बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नहीं थी व्हील चेयर
विकलांग मरीजों को हो रही थी भारी परेशानी
बालुरघाट : दसमंजिला बालूरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में वहीलचेयर नहीं होने का मामला हाल में सामने आया था. इसे लेकर सांसद तथा जिला रोगी कल्याण समिति की चेयरमैन अर्पिता घोष ने बालूरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगायी थी और जल्द व्हील चेयर की व्यवस्था करने को कहा था. लेकिन अस्पताल प्रबंधन व प्रशासन से जो काम नहीं हो पाया, वह काम एक आम आदमी ने कर दिखाया. बालूरघाट के ऑटो चालक असित मंडल ने शुक्रवार को अस्पताल को एक व्हील चेयर प्रदान की.
असित मंडल ने बताया कि उनके पिता विकलांग थे. सालभर पहले वह अपने पिता का इस अस्पताल में इलाज कराने लाये थे. तब यहां व्हील चेयर नहीं रहने के कारण उन्हें अपने पिता को गोद में ले जाना पड़ा था. उनके पिता की तरह अन्य बुजूर्ग व्यक्तियों की समस्याओं के बारे में सोचते हुए उन्होंने बालूघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को व्हील चेयर प्रदान की.
दूसरी ओर, रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से भी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को एक व्हील चेयर दी गयी.बालूरघाट जिला अस्पताल के अधीक्षक तपन कुमार विश्वास ने बताया कि फिलहाल दो व्हील चेयरों से अस्पताल की परिसेवा जारी रहेगी. अस्पताल की ओर से जल्द ही और व्हील चेयरों की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement